ETV Bharat / state

रामगढ़ में नक्सलियों ने 4 लोगों का किया अपहरण

author img

By

Published : Jul 17, 2019, 12:16 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

रजरपप्पा में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमला कर उन्होंने 4 लोगों का अपहरण कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के मायल बोतल मोड़ से बीती रात नक्सलियों ने सुरक्षा गार्ड सहित चार लोगों का अपहरण कर लिया. फिलहाल मामला लेवी वसूली से जोड़ कर देखा जा रहा है.

कंस्ट्रक्शन साइट पर किया हमला

जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने रजरप्पा मंदिर से चितरपुर तक बन रही NH-23 सड़क में धावा बोलकर सुरक्षा में तैनात दोनों गार्डों को अपने कब्जे में ले लिया. यहां उसके साथ मारपीट भी की गई. फिर नक्सली दोनों सुरक्षा गार्ड सहित दो अन्य मज़दूरों को अपने साथ ले गए. जंगल पहुंचकर नक्सलियों ने एक सुरक्षा गार्ड को पर्ची थमाई और यह उसे अपने मालिको देने की हिदायत दी. पर्ची में लेवी की बात साफ लिखी हुई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सड़क का निर्माण का काम क्लासिक इंजीकॉम नाम की कंपनी कर रही है. इसकी कई कंस्ट्रक्शन साइटों पर पहले भी नक्सलियों ने हमला किया है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है एडिशनल एसपी सहित कई जिले के आला अधिकारी पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं.

Intro:रजरप्पा थाना क्षेत्र के मायल बोतल मोड़ से बीती रात्रि नक्सलियों ने सुरक्षा गार्ड सहित चार लोगों का अपहरण कर लिया। मामला पूरी तरह लेवी वसूली का है। अपहृत एक सुरक्षा गार्ड सेवई पंचायत की मुखिया देवयंति देवी का पुत्र राजू बताया जा रहा है।
Body:

बताया जाता है कि नक्सलियों ने रजरप्पा मंदिर से चितरपुर स्थित एन एच-23 तक बननेवाली सड़क में धावा बोलकर सुरक्षा में तैनात दोनों रात्रि गार्डों को अपने कब्जे में ले लिया। यहाँ उसके साथ मारपीट भी की गई। फिर नक्सली दोनों सुरक्षा गार्डों सहित दो अन्य मज़दूरों को साथ लेकर जंगल की तरफ चल दिये। जंगल पहुँचकर नक्सली एक सुरक्षा गार्ड को पर्ची थमाई और यह हिदायत दी कि यह पर्ची अपने मालिक को दे देना। पर्ची में लेवी की बात साफ लिखी हुई है। इस सड़क का निर्माण क्लासिक इंजीकोम नामक कंपनी कर रही है। इस कंपनी के अन्य कई कंस्ट्रक्शन साइटों पर पहले भी नक्सलियों की धमक हो चुकी है। हांलांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर पूरा मामला क्या है एडिशनल एसपी सहित कई जिले के आला अधिकारी कर रहे हैं पूरे मामले की छानबीनConclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.