ETV Bharat / state

रामगढ़: छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 17, 2019, 8:35 PM IST

रामगढ़ के मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर के किराना दुकान से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है, साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त

रामगढ़: झारखंड के रजरप्पा में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर के किराना दुकान से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

देखें पूरी खबर

रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर के किराना दुकान में विदेशी शराब की अवैध बिक्री की जा रही है. उसी के आधार पर दुकान में छापेमारी की गई. इस दौरान किराना दुकान से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त की गई, साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया. जब्त शराब की किमत लगभग 30 से 40 हजार है.

ये भी पढ़ें-पिता ने डेढ़ साल के मासूम की गला काटकर की हत्या, पत्नी ने किसी तरह बचाई जान

रजरप्पा मंदिर धार्मिक स्थल के रूप में पूरे भारत में प्रसिद्ध है. यहां शराब बेचने और पीने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. बावजूद इसके यहां अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी. इसी आलोक में का कार्रवाई की गई है. इसके आस-पास के क्षेत्रों में भी नकली शराब बनाये जाने की चर्चा है. इससे पहले भी उत्पाद विभाग और रजरप्पा पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में नकली अवैध शराब जब्त किया था.

Intro:झारखंड के रजरप्पा में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर के किराना दुकान से भारी मात्रा में पुलिस ने विदेसी शराब जप्त किया है । इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अशोक साव इसके पहले भी नकली शराब बेचने के आरोप में कई बार जेल भी जा चुका है। लेकिन जेल से निकलकर दोबारा कारोबार शुरू कर देता है।Body:रामगढ़ जिला के एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर रजरप्पा थाना मंदिर परिसर में अवैध शराब को लेकर छापामारी की गयी. रजरप्पा मंदिर परिसर में स्थित अशोक साव की किराना दुकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गयी, जिसे अवैध रूप से दुकान में रखा गया था. गोला बंदा के रहने वाला दुकानदार अशोक साव को एक बार पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया है ।

रजरप्पा प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश के बाद मंदिर क्षेत्र में छापामारी की गई. यहां से कई ब्रांड की दर्जनों शराब की बोतलें बरामद की गयीं. जब्त शराब की कीमत करीब 30 से 40 हजार रुपये बतायी गयी है.
रजरप्पा मंदिर धार्मिक स्थल के रूप में पूरे भारत में प्रसिद्ध है. यहां शराब बेचने व पीने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. इसके बावजूद यहां अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी. इसी आलोक में कार्यवाही की गई है

बाईट विनोद मुर्मू थाना प्रभारी रजरप्पा



Conclusion:नकली शराब होने की आशंका

इसके आस-पास के क्षेत्रों में नकली शराब बनाये जाने की चर्चा है. इससे पूर्व उत्पाद विभाग और रजरप्पा पुलिस ने भारी मात्रा में नकली अवैध शराब जब किया था साथ ही इसी दुकान से पुलिस ने हरियाणा निर्मित शराब और नकली विदेशी बरामद किया था पेटरवार, दांतू, पश्चिम बंगाल, हरियाणा व अन्य राज्यों से भी कथित तौर पर नकली शराब की खेप यहां आती है.

कई बार मंदिर में शराबियों व श्रद्धालुओं के बीच मारपीट की घटना भी हो जाती है. लोगों का कहना है कि बिहार से पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचने वाले कई श्रद्धालु यहां शराब का सेवन करते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.