रामगढ़: कोडरमा हजारीबाग रांची वाया बरकाकाना (Koderma Hazaribag Ranchi Via Barkakana) रेल परियोजना के अंतिम पांचवें चरण में नवनिर्मित 26.6 किलोमीटर सिधवार सांकी रेल लाइन का कमिशनर ऑफ रेलवे सेफ्टी ने अधिकारियों ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद सेफ्टी टीम अपनी रिपोर्ट देगी जिसके बाद इस रूट पर गाड़ियां सरपट दौड़ने लगेगी और यात्री खूबसूरत दृश्य को देखने के लिए एक बार जरूर इस रूट पर यात्रा कर सकेंगे. यही नहीं रांची से बरकाकाना की दूरी रेलवे मार्ग में 63 किलोमीटर सिमट कर रह जाएगी.
ये भी पढ़ें: सिधवार से सांकी रेलवे ट्रैक पर इंजन का ट्रायलः ग्रामीणों में खुशी की लहर, चार सुरंगों से गुजरेगी ट्रेन
कोडरमा हजारीबाग रांची वाया बरकाकाना रूट के चालू होने से रांची की दूरी बरकाकाना से सिर्फ एक घंटे की रह जाएगी. वहीं यात्री सुंदर और मनोरम दृश्यों का आनंद लेते हुए रांची पहुंचेंगे. मालवाहक ट्रेनों के लिए भी यह कारगर होगा, क्योंकि दूरी कम होगी तो सामान का किराया भी कम लगेगा. लागत कम लगने से रेलवे की भी कमाई बढ़ेगी. (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) सीआरएस शुभोमोय मित्रा के साथ विभाग के रेलवे अधिकारियों के दल ने सिधवार स्टेशन से मोटर ट्रॉली में बैठ कर नवनिर्मित साकी से सिधवार रेल लाइन का बारीकी से निरीक्षण किया.
सीएसआर और अन्य अधिकारियों के दल ने मोटर ट्रॉली से उतर कर काटे गये पहाड़ों पर सुरक्षा के लिये लगाये गये लोहे की जाली, सुरंग के अंदर पटरियों के नीचे बिछाये गये पत्थरों की गहरायी सहित अन्य सेफ्टी मेजर की जांच की. इसमें दुर्गी हेहल स्थित 600 मीटर की दूसरी सुरंग भी शामिल है. इसके अलावा अधिकारियों के दल ने बारीडीह गांव स्थित सबसे लंबे 1700 मीटर सुरंग और सिधवार से सांकी तक पांच मेजर ब्रीज, 41 माइनर ब्रीज, सुरंग, दाड़ीदाग और हेहल स्टेशन का भी निरीक्षण किया.