ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेएमएम नेता की बेटी की शादी में हुए शामिल, वर-वधू को दिया आशीर्वाद

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 10:09 PM IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को जेएमएम के वरिष्ठ नेता की बेटी के शादी समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

Jharkhand CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रामगढ़ः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को जेएमएम के वरिष्ठ नेता की बेटी के शादी समारोह में शामिल हुए. इसके लिए सीएम हेमंत सोरेन कुज्जू क्षेत्र के हेसागढ़ा जोडकरम फुटबॉल मैदान हेलीकॉप्टर से पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

ये भी पढ़ें-सोरेन परिवार की संपत्ति की सीबीआई जांच की मांग, याचिका पर 22 अप्रैल को सुनवाई, जानें पूरा मामला

बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह रैयत विस्थापित मोर्चा के नेता की बेटी का गुरुवार को वैवाहिक कार्यक्रम था. इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुज्जू पहुंचे थे. यहां मुख्यमंत्री का स्वागत झारखंड मुक्ति मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया. वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंच कर हेमंत सोरेन ने परिवार के साथ वर-वधू को आशीर्वाद दिया और अन्य लोगों से भी मुलाकात किया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

सीएम बोले-कभी-कभी अप्रत्याशित चीजें हो जाती हैंः सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि वे जेएमएम के वरिष्ठ नेता के बेटी के शादी समारोह में शामिल होने आए हैं. मुख्यमंत्री से भीषण गर्मी के अवसर पर पेयजल की समस्या के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कभी-कभी अप्रत्याशित चीजें हो जाती हैं. इतनी भीषण गर्मी लोगों ने कभी नहीं देखी. आने वाले समय में और क्या-क्या देखने को मिलेगा, यह बता पाना भी संभव नहीं है. लेकिन सरकार हर संभव काम कर रही है. पेयजल की समस्या से निपटने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.