ETV Bharat / state

रजरप्पा मंदिरः शुभ मुहूर्त में पूजा करने पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु, सुरक्षाकर्मियों ने लौटाया वापस

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 4:44 PM IST

रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर(Rajrappa temple) में मंगलवार को शुभ मुहूर्त होने की वजह से सैकड़ों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने इन श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में जाने नहीं दिया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच बहस भी हुई.

hundreds-of-devotees-reached-rajrappa-temple-of-ramgarh
शुभ मुहूर्त में पहुंचने सैकड़ों श्रद्धालु

रामगढ़: मंगलवार को शुभ मुहूर्त होने की वजह से सैड़कों श्रद्धालु पूजा-अर्चना और मन्नत पूरी करने रजरप्पा मंदिर(Rajrappa temple) पहुंचे, लेकिन मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इन श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया. इससे सैकड़ों श्रद्धालुओं को बिना पूजा-पाठ किए लौटना पड़ा.

यह भी पढ़ेंःरजरप्पा मंदिर में भी दिखा कोरोना का असर, कम संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

कोरोना संक्रमण(Corona infection) की रोकथाम को लेकर झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह(Health safety week) लागू किया गया है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ मंदिर के पुजारी ही पूजा-अर्चना कर सकते हैं. धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद शुभ मुहूर्त होने के कारण मुंडन के लिए झारखंड के साथ-साथ बिहार और बंगाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रजरप्पा पहुंच गए, जिन्हें मंदिर परिसर में जाने नहीं दिया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच थोड़ी बहुत बकझक भी हुई.

देखें पूरी रिपोर्ट

मंदिर बंद होने की नहीं थी जानकारी

मंदिर पहुंचे श्रद्धालु ने बताया कि लोग एक जगह से दूसरे जगह आ-जा रहे हैं. बाजार खुल गया है. इस स्थिति में लगा कि मंदिर में दर्शन करने की अनुमति मिल गई है. मंदिर बंद होने की जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि शुभ मुहूर्त होने के कारण बच्चे का मुंडन कराने आए थे, लेकिन मुंडन नहीं करवा सके.

घरों में रहकर करें पूजा

वहीं, मंदिर के पुजारी कहते हैं कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु मंदिर खुलने का इंतजार करें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मां की पूजा घर में रहकर ही करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.