ETV Bharat / state

रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर ने 5 गाड़ियों में मारी टक्कर, नेशनल हाईवे जाम

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 10:39 AM IST

Updated : Jun 1, 2023, 2:25 PM IST

Horrific road accident in Chuttupalu valley of Ramgarh
Horrific road accident in Chuttupalu valley of Ramgarh

रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में फिर हादसा हुआ है. ट्रेलर पांच गाड़ियों में टक्कर मारकर सड़क पर पलट गया. जिससे एनएच 33 पूरी तरह से जाम हो गया. 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक तरफ से जाम क्लियर किया गया है.

जानकारी देते संवाददाता राजेश

रामगढ़ः मौत की घाटी के नाम से कुख्यात चुट्टूपालू घाटी में एकबार फिर भीषण हादसा हुआ है. एक ट्रेलर ने पांच गाड़ियों में टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ट्रेलर बीच सड़क पर ही पलट गया. जिससे हाईवे पर परिचालन बाधित हो गया है. इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए. जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

इस दुर्घटना में 4 लोग अभी घायल हैं, जिनमें से 3 लोगों को रांची बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है. दुर्घटना के 5 घंटे तक पूरी तरह घाटी से आवागमन दोनों ओर रामगढ़ से रांची और रांची से रामगढ़ बाधित रहा. 5 घंटे बाद सड़क पर बिखरे सरिया को रेस्क्यू टीम और रामगढ़ पुलिस ने हटा कर सड़क का वनवे चालू किया अभी वनवे से वाहनों का आवागमन चल रहा है दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है. सरिया को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए उपाय पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में दो ट्रेलरों के बीच टक्कर, ड्राइवर की मौत

5 गाड़ियों में मारी टक्कर दरअसल अनियंत्रित सरिया लदे ट्रेलर ने 5 गाड़ियों को टक्कर मार दी. सरिया लदे अनियंत्रित ट्रेलर ने मिनी टर्बो ट्रक को पहले टक्कर मारी, उसके बाद कार को टक्कर मारी और फिर एक-एक कर बुलेट, ट्रेलर और फिर बाइक को टक्कर मारकर सड़क के बीचो-बीच पलट गया. जिसके कारण ट्रेलर में लदा सड़क के दोनों और बिखर गया.

सड़क पर बिखरा सरियाः दुर्घटना के बाद ट्रेलर में लदा सरिया 100 मीटर तक सड़क के दोनों ओर बिखर गया. जिसके कारण सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. इस दुर्घटना में ट्रक चालक, कार सवार और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए रामगढ़ पुलिस ने सदर अस्पताल भेजा, जिसमें बाइक सवार आदमी की इलाज के दौरान मौत हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण है कि सड़क को क्लियर करने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. हजारीबाग से रांची और रांची से हजारीबाग की ओर लगभग 8 किलोमीटर तक सड़क के दोनों लेन में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

जाम से लोग परेशानः दुर्घटना के कारण लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. गर्मी में लोगों की हालत खस्ताहाल हो रही है. कई लोग समय पर ऑफिस नहीं जा पाए तो कई लोगों ने कई सवाल भी खड़े किए हैं कि आखिर इतनी भीषण सड़क दुर्घटना हुई है और जिला प्रशासन की ओर से केवल पुलिस को सारी जिम्मेवारी दे दी गई है.

प्रशासन की लापरवाहीः ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित चुट्टूपालू घाटी क्षेत्र काफी खतरनाक जगह है. पिछले 2 महीनों में अब तक इस स्थल में 5 मौतें हो चुकी हैं. बावजूद इसके दुर्घटना को रोकने के लिए एनएचएआई और जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस प्रबंध नहीं किए गए हैं. जिसके कारण लगातार यहां दुर्घटना हो रही है लोगों की जाने जा रही हैं.

देखें वीडियो

सरिया की लूटः घटना के बाद कुछ असामाजिक तत्व घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क पर बिखरे सरिया को सैकड़ों लोगों के सामने आराम से चोरी कर गांव की ओर ले जाने लगे. रामगढ़ थाना पुलिस ने उन्हें खदेड़ा कई लोगों को भगाया. बावजूद इसके कई लोग इस दुर्घटना में भी मानवता को छोड़कर अमानवीय कार्य करते हुए दिखे.

लेट से पहुंची रेस्क्यू टीमः पुलिस ने रेस्क्यू टीम को खबर किया रेस्क्यू टीम एंबुलेंस के साथ आधे घंटे बाद पहुंची. रेस्क्यू टीम के अन्य सदस्य 1 घंटे के बाद पहुंचे. हालांकि पुलिस ने अपने स्तर से दो क्रेन को मंगा कर सड़क पर पलटे हुए ट्रेलर को हटवाया. सड़क के दोनों लेन में पसरे सरिया की वजह से दोनों लेन पर आवागमन पूरी तरह बाधित है. पिछले 3 घंटों से पुलिस सरिया हटाने और जाम को खत्म करवाने का प्रयास कर रही है.

बता दें कि दस दिन पहले भी चुट्टूपालू घाटी में भीषण हादसा हुआ था. जिसमें दो ट्रेलरों टक्कर हो गई थी. इस हादसे मेें एक शख्स की मौत हो गई थी. जबकि शख्स घायल हो गया था. हादसे के बाद एनएचएआई की लापरवाही बार-बार सामने आती है. हादसे के बाद काफी देर बाद एनएचएआई की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंचती है.

Last Updated :Jun 1, 2023, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.