ETV Bharat / state

बड़कागांवः हाईटेंशन लाइन का तार खलिहान में गिरा, तीन किसानों की फसल जलकर खाक

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 7:32 PM IST

बड़कागांव प्रखंड के सिकरी पंचायत में किसान लुरक महतो, राम प्रसाद महतो और प्रभु महतो के खलिहान में हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से फसल में आग लग गई. इसमें 900 बोझ धान की फसल जल गई. किसानों ने मुआवजे की मांग की है.

High tension line wire fell in the barn in Barkagaon
बड़कागांव में हाईटेंशन लाइन का तार खलिहान में गिरा

बड़कागांव : प्रखंड के सिकरी पंचायत में किसान लुरक महतो, राम प्रसाद महतो और प्रभु महतो के खलिहान में वहीं से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया. इससे निकली चिंगारी से खलिहान में रखा लगभग 900 बोझा धान जलने लगा. दमकल को बुलाया गया पर जब तक वे पहुंचते किसानों का धान और बगल में रखा पुवाल जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि आग आसपास के खालिहानों में नहीं फैली.

ये भी पढ़ें-धान की अच्छी पैदावार से किसानों के चेहरे खिले, 20 से 25% अधिक फसल होने की है संभावना

बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही दो बार केरिगढ़ा के किसानों के धान के खेत में भी बिजली के तार गिर जाने से धान की फसल जल गई थी. इसके बावजूद बिजली विभाग की नींद अभी तक नहीं खुली है. खस्ताहाल तारों को नहीं बदलवाया जा रहा है. घटनास्थल के पास मौजूद रहे उप प्रमुख राम प्रसाद महतो ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन बड़कागांव में ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं. बिजली विभाग झूले तारों की समस्या का समाधान नहीं कर रहा है. उपप्रमुख ने किसानों के नुकसान के लिए बिजली विभाग से मुआवजा मांगा है. साथ ही बड़कागांव अंचल कार्यालय में भी आवेदन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.