ETV Bharat / state

रामगढ़: अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार, शराब माफियाओं को बेचते थे कार

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 8:59 PM IST

अंतररार्ष्ट्रीय कार चोर गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार

रामगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय कार चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास से चोरी की गई एक कार और चोरी करने के दौरान प्रयुक्त एक कार को बरामद किया है. सभी कार चोर बिहार के हैं.

रामगढ़: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय कार चोर गिरोह के सरगना के साथ तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की गई कार भी बरामद की है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि 30 सितंबर को गोला से एक स्विफ्ट कार की चोरी हुई थी. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही थी, उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि कार चोर दोबारा रांची कार चोरी के लिए आ रहे हैं. उसी दौरान पुलिस ने कार सहित चारों कार चोरों को रामगढ़ कोठार पुल के पास धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोर बिहार, झारखंड और बंगाल से कार चोरी करते थे. कुछ कार नेपाल में बेचते थे और कुछ कार को बिहार के शराब माफिया को सस्ते दाम पर बेचते थे. बिहार के शराब माफिया इन कारों का उपयोग आसानी से आसपास के राज्यों से बिहार शराब ले जाने के लिए प्रयुक्त करते थे, ताकि यदि यह पकड़े भी जाए तो इन को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.

पुलिस के गिरफ्त से माफिया भाग जाए तो किसी तरह की परेशानी उन्हें नहीं होगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों ने दर्जनों गाड़ी चोरी करने की बात भी स्वीकारी है. यह लोग कोलकाता, बिहार और झारखंड से गाड़ी चोरी करते थे और नंबर बदलकर शराब माफिया और पड़ोसी देश में बेच देते थे.

ये भी देखें- सिमडेगा की जनता का फीडबैक के बाद लूंगा पार्टी ज्वाइन करने का निर्णय: रेजी डुंगडुंग

क्या करते थे शराब माफिया इन चोरी की गई कारों का
बिहार में शराबबंदी है और शराब माफिया चोरी की कार को सस्ती कीमत में खरीदकर उसका इस्तेमाल शराब ढोने के लिए करते है, क्योंकि पुलिस की निगाह पब्लिक गाड़ी पर कम रहती है और बड़ी गाड़ियों पर ज्यादा रहती है. जिसके कारण यह लोग कार का इस्तेमाल करते है, ताकि यदि गाड़ी पकड़ी भी जाए तो परवाह नहीं और शराब माफिया गाड़ी छोड़ भाग जाते थे.

कौन-कौन लोग हुए हैं गिरफ्तार
अजीत कुमार साहनी, संतोष कुमार साहनी, प्रभात कुमार तीनों वैशाली बिहार के रहने वाले हैं और मदन कुमार साहनी दरभंगा जिले का रहने वाला है.

Intro: रामगढ़ पुलिस ने झारखंड के लिए एक बड़ी सफलता हासिल की है अंतरराजीय व अंतरराष्ट्रीय कार चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की गई एक कार और चोरी करने के दौरान प्रयुक्त एक कार को बरामद किया है । सभी चारो कार चोर बिहार के रहने वाले हैं


Body:, रामगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है अंतर्राष्ट्रीय व अंतर राज्यीय कार चोर गिरोह के सरगना के साथ तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है साथ ही साथ चोरी गई कार को भी बरामद कर लिया गया है आपको बताते चलें कि 30 सितंबर को गोला से एक स्विफ्ट कार की चोरी हुई थी पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही थी इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि कार चोर दोबारा रांची रेकी की गई कार को चोरी करने के लिए जा रहे हैं इसी दौरान कार सहित चारो कार चोरों को रामगढ़ कोठार पुल के पास रामगढ़ पुलिस ने धर दबोचा।




पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह शातिर चोर बिहार झारखंड और बंगाल से कार चोरी करते थे कुछ कार को भारत देश के बाहर नेपाल बेचते थे और कुछ कार को बिहार के शराब माफिया को सस्ते दर पर बेच देते थे बिहार के शराब माफिया इन कारों का उपयोग आसानी से आसपास के राज्यों से बिहार शराब ले जाने के लिए प्रयुक्त करते थे ताकि यदि यह पकड़े भी जाए तो इन को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और यदि पुलिस के गिरफ्त से माफिया भाग जाए तो किसी तरह की परेशानी उन्हें नहीं होगी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों ने दर्जनों गाड़ी चोरी करने की बात भी स्वीकारी हैं यह लोग कोलकाता बिहार और झारखंड से गाड़ी चोरी करते थे और नंबर बदलकर शराब माफिया और पड़ोसी देश मैं भी कुछ गाड़ियों को बेच देते थे





क्या करते थे शराब माफिया इन चोरी की गई कारों का

बिहार में शराबबंदी है और शराब माफिया चोरी की कार को सस्ती कीमत में खरीदकर उसका इस्तेमाल शराब ढोने के लिए करते है क्योंकि पुलिस की निगाह पब्लिक गाड़ी पर कम रहती है बड़ी गाड़ियों पर ज्यादा रहती है जिसके कारण यह लोग कार का इस्तेमाल करते है। ताकि यदि गाड़ी पकड़ी भी जाए तो परवाह नहीं और शराब माफिया गाड़ी छोड़ भाग जाता था।




कौन-कौन लोग हुए हैं गिरफ्तार

अजीत कुमार साहनी, संतोष कुमार साहनी, प्रभात कुमार तीनों वैशाली बिहार के रहने वाले हैं और मदन कुमार साहनी दरभंगा जिले का रहने वाला है





Conclusion:इन कार चोरों की गिरफ्तारी रामगढ़ पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से कार चोरी में अंकुश जरूर लगेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.