ETV Bharat / state

जरमुंडी के पूर्व विधायक की गाड़ी बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व विधायक का प्राथमिक उपचार कराया

author img

By

Published : May 20, 2022, 8:59 PM IST

रजरप्पा थाना क्षेत्र के दुलमी प्रखंड कुल्ही के केझिया घाटी में जरमुंडी से रांची जा रहे जरमुंडी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर की गाड़ी को कंटेनर ने अपनी चपेट में ले लिया. इसमें जरमुंडी के पूर्व विधायक घायल हो गए उनका प्राथमिक उपचार कराया गया.

Former Jarmundi MLA car crash in ramgarh
जरमुंडी के पूर्व विधायक की गाड़ी बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त

रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के दुलमी प्रखंड कुल्ही के केझिया घाटी में जरमुंडी से रांची जा रहे जरमुंडी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर की गाड़ी को कंटेनर ने अपनी चपेट में ले लिया. इसमें कंटेनर ने भी चपेट में ले लिया. इस हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में पूर्व विधायक और उनके ड्राइवर बुरी तरह फंस गए. घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और कार में फंसे पूर्व विधायक और उनके ड्राइवर को किसी तरह गाड़ी में से निकाला गया.

ये भी पढ़ें-चक्रधरपुर रेल मंडल में हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी घायल, राहत बचाव कार्य के लिए पहुंचे अधिकारी

आपको बताते चलें कि घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा पुलिस और दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश पहुंचे. उन्होंने घायल चालक और पूर्व विधायक देवेंद्र को बाहर निकाला. इसके बाद डॉक्टर को बुलाकर प्राथमिक उपचार करवाया. प्राथमिक इलाज के बाद इसकी सूचना जरमुंडी के वर्तमान विधायक सह कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को दी गई. उन्होंने अपनी गाड़ी भेजी और बेहतर इलाज के लिए रांची ले गए और वहां डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित भी किया.


दुलमी के 20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने बताया कि घटना की सूचना के मिलने के बाद हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह गाड़ी में फंसे विधायक को बाहर निकाला और उनका इलाज करवाया. इसकी सूचना झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को दी, जिसके बाद बादल पत्रलेख ने भी इसे गंभीरतापूर्वक लिया और अपनी गाड़ी भेज कर पूर्व विधायक को इलाज के लिए रांची ले गए. मौके पर रजरप्पा पुलिस पहुंच कर दोनों गाड़ियों को घाटी से किनारे करवाने का प्रयास कर रही है, ताकि आवागमन में किसी तरह की परेशानी ना हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.