ETV Bharat / state

रामगढ़: वाहन चोर गिरोह के सरगना के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 10:20 AM IST

रामगढ़ पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सरगना के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई सामान बरामद किये गये हैं.

five criminal arrested along with vehicle thief gang leader in Ramgarh
5 लोग गिरफ्तार

रामगढ़: जिला पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भुरकुंडा थाना क्षेत्र से चोरी हुई गाड़ी के साथ-साथ चोरी के समय उपयोग में लाई गई पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.

देखें पूरी खबर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मामला 27 सितंबर 2020 का है. भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के दोमुहानी कॉलोनी रिवर साइड से पिकअप वैन की चोरी हुई थी. इस संबंध में भुरकुंडा ओपी में ही मामला दर्ज कराया गया था. पूरे मामले के खुलासा को लेकर पतरातू एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. टीम ने कांड में शामिल सभी पांचों आरोपियों की पहचान की और अभियुक्तों के घर एक-एक कर छापेमारी कर गिरफ्तारी की गई. इसके बाद इनके स्वीकारोक्ति बयान पर पिकअप और और लूट में प्रयुक्त पल्सर गाड़ी को भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि इससे पहले भी गिद्दी थाना क्षेत्र और मांडू थाना क्षेत्र से भी पिकअप वैन की चोरी की थी. यह लोग पहले गाड़ियों की रेकी करते थे और फिर गाड़ियों को चोरी करने के बाद बरही स्थित गैरेज में ले जाकर गाड़ियों के मॉडल को चेंज कराया जाता था और उस पर फर्जी नंबर लगाकर उसे सस्ते दामों में बेच दिया जाता था.

ये भी पढ़े- केंद्र और राज्य के बीच गहराया विवाद, राज्य सरकार के खाते से डीवीसी की बकाया राशि होगी ऑटो डेबिट

गिरफ्तार अभियुक्त राजा मल्हार उर्फ कैलाश मल्हार, बादल मल्हार और तपेश्वर सकलदेव मल्हार यह सभी रामगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं. जबकि आजाद अंसारी और मानसी कुमार हजारीबाग के बरही का रहने वाला है. इनके पास से पिकअप सवारी गाड़ी, पल्सर मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल जब्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.