ETV Bharat / state

खलारी में भू-धंसान प्रभावित जेहलीटांड बस्ती को लेकर उपायुक्त की बैठक, अधिकारियों को दिए गए कई निर्देश

author img

By

Published : Apr 24, 2022, 9:23 AM IST

खलारी में भू-धंसान से प्रभावित जेहलीटांड स्थित बस्ती को लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने अधिकारियों के साथ बैठक की है. सीसीएल माइंस से सटे इलाकों में भू-धंसान एवं जहरीली गैस रिसाव की घटना की पूरी जानकारी उपायुक्त को दी गई.

Deputy Commissioner meeting
Deputy Commissioner meeting

रांची: खलारी में भू-धंसान से प्रभावित जेहलीटांड स्थित बस्ती को लेकर उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, अपर समाहर्त्ता रांची, पुलिस निरीक्षक विशेष शाखा, जीएम (एम) प्रोजेक्ट ऑफिसर केडीएच, जीएम (एनके) एरिया एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए. अधिकारियों की इस बैठक में सीसीएल माइंस से सटे इलाकों में भू-धंसान एवं जहरीली गैस रिसाव की उपायुक्त ने विस्तार से जानकारी ली.

सीसीएल प्रबंधक के द्वारा मुआवजा भुगतान एवं लोगों को प्रभावित क्षेत्र से हटाने के लिए उठाए गए कदम की भी विस्तार से जानकारी उपायुक्त द्वारा ली गई. बैठक में उपायुक्त छवि रंजन ने अपर समाहर्त्ता रांची को महाप्रबंधक (एनके) एरिया से प्रभावित क्षेत्र से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मंगवाने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक घर से संबंधित रिपोर्ट अगली बैठक में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. प्रभावित क्षेत्र में सीसीएल प्रबंधन द्वारा वैकल्पिक मार्ग से कार्य करने हेतु समन्वय स्थापित करने को लेकर उपायुक्त ने अगली बैठक में वन विभाग से जुड़े संबंधित पदाधिकारी को भी उपस्थित रहने हेतु पत्राचार करने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.