ETV Bharat / state

रामगढ़ः DC ने किया लोगों को जागरूक, कोरोना को लेकर दिए जरूरी निर्देश

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 2:32 AM IST

press conference.
उपायुक्त संदीप सिंह.

रामगढ़ में लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक करने के लिए उपायुक्त संदीप सिंह ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने लोगों को बताया कि दूसरे राज्यों से आए लोग तत्काल कोरोना जांच कराएं और साथ ही उन्हें सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जाए.

रामगढ़ः बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने जिला समाहरणालय में एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने जिले में उपायुक्त स्तर से निर्गत किए गए आदेश के संबंध में लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि किसी अन्य राज्य से जिले में वापस आए लोगों की कोरोना जांच की जाएगी और साथ ही उन्हें सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहना होगा. इसके साथ ही डीसी ने सभी दवाई दुकानदारों को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस लक्षण वाले किसी भी प्रकार की दवा लेने वाले व्यक्ति का पूरा विवरण जिला प्रशासन को सौंपें. साथ ही प्राइवेट क्लिनिक चला रहे सभी चिकित्सकों को भी करोना लक्षण से संबंधित किसी भी संक्रमित के आने की सूचना जिला प्रशासन को देनी होगी.

जिले में अब तक कुल 156 कोरोना के मामले
उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि जिले में अब तक कुल 156 कोरोना के मामले सामने आए हैं. इन सभी में से 123 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, अब जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 33 है. करोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है, इसके लिए दो कलस्टर को चिन्हित किया गया है, जिनमें से एक पतरातू प्रखंड स्थित सीआईएसएफ यूनिट और एक छावनी परिषद क्षेत्र अंतर्गत सौदागर मोहल्ला है.

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन में भी स्कूली बच्चों को पौष्टिक आहार पहुंचाने का हो रहा काम, घर बैठे MDM का मजा ले रहे नौनिहाल

एक्ट के प्रावधान के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई
सौदागर मोहल्ला में रह रही एएनएम जो हाल में ही बिहार राज्य से लौटी थी और कोरोना से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन न करते हुए अपने कार्यों में जुट गई थी, जिसके कारण एएनएम के साथ-साथ उसके परिवार के 11 सदस्य इसकी चपेट में आ गए हैं. सभी का कोविड-19 अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि अब हर व्यक्ति की स्वयं की जिम्मेदारी है कि अगर किसी और राज्य से रामगढ़ जिला वापस लौटा है तो वह अपने घर जाने से पूर्व नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपने कोरोना जांच हेतु सैंपल दें और जांच रिपोर्ट आने तक सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहे. अगर किसी के द्वारा इसकी अवमानना की जाती है तो एक्ट के प्रावधान के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. यहीं नहीं जिला प्रशासन द्वारा गठित फील्ड सर्विलांस टीम द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है, जहां कहीं भी इस तरह की सूचना प्राप्त हो रही है, उस पर कार्रवाई की जा रही है.

अस्पताल में 2 ट्रूनेट मशीन लगाई गई
साथ ही उपायुक्त ने बताया कि कोरोना जांच हेतु सदर अस्पताल में 2 ट्रूनेट मशीन लगाई गई हैं, जिसकी मदद से प्रतिदिन आ रहे सैंपल की जांच की जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा विशेष ड्राइव चलाया जा रहा है. वहीं जो दुकानदार बिना मास्क लगाए आने वाले दुकानदारों को सामन दे रहे है, उन पर भी सील करने की कार्रवाई की जा रही है. अब तक जिले में बिना मास्क पहन कर घर से बाहर निकलने वालों पर लगभग डेढ़ लाख रुपये से ऊपर की राशि वसूली गई है. उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील भी की है कि वह कोरोना से बचाव हेतु सजग रहें. बेहद जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले और मास्क और सैनिटाइजर आदि का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.