रामगढ़: देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा में महानवमी के अवसर पर मां सिद्धिदात्री की विशेष पूजा की गई. विशेष पूजा के लिए श्रद्धालुओं और साधकों की भीड़ मां छिन्नमस्तिका के दरबार में उमड़ी थी. सभी ने मां की आराधना की और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की. ऐसी मान्यता है कि मां भगवती नवरात्रि के मौके पर विचरण करती हैं और श्रद्धालुओं पर विशेष कृपा करती हैं.
तीन किलोमीटर तक भीड़
महानवमी पर बड़ी संख्या में झारखंड के साथ बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश से श्रद्धालु रजरप्पा मंदिर पहुंचे हैं. अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई थी. मंदिर परिसर से लेकर लगभग 3 किलोमीटर तक भक्तों की भीड़ रही और सभी भक्त लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. इस दौरान श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रहे थे. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी न हो. इसके साथ ही कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पूरे मंदिर परिसर में सेनेटाइजर लगाया गया है. कोई भी श्रद्धालु बिना मास्क के मंदिर में नहीं प्रवेश पा रहा है.
सिद्ध पीठ पर भव्य आरती
सिद्ध पीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर में मां को विशेष प्रकार का भोग लगाया गया और भव्य आरती की गई. नवरात्रि का विशेष अनुष्ठान कर भक्तों ने मां से मंगल कामना की. रजरप्पा मंदिर पहुंचने वाले भक्तों की मानें तो मां उनकी सभी मुरादें पूरी करती हैं.
ये भी पढ़े- पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पटना साहिब गुरुद्वारा में टेका मत्था, चुनावी प्रचार में गए थे बिहार
रजरप्पा मंदिर के पुजारी सुबोध पंडा ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर देश के कोने-कोने से आए साधक यहां मां की आराधना कर रहे हैं. इसके साथ ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. जिला प्रशासन और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार भक्त और मंदिर न्यास समिति के सदस्य श्रद्धालुओं को एक-एक कर मां का दर्शन और पूजन करा रहे हैं. महानवमी का विशेष महत्व नवरात्रि के अवसर पर माना जाता है, इसके कारण श्रद्धालु यहां देश के कोने-कोने से पहुंचते हैं.