ETV Bharat / state

रामगढ़: पलटे ट्रक से लोहा लूटने आए अपराधियों ने चालक और खलासी को मारा चाकू

author img

By

Published : Feb 8, 2020, 4:05 AM IST

अपराधियों ने टेलर चालक और खलासी पर जानलेवा हमला कर दिया. दोनों को गंभीर हालत में रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है. बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त टेलर पर लदा लोहा लूटने आए थे अपराधी.

Ramgarh police, crime in Ramgarh, loot in Ramgarh valley, attack during loot, रामगढ़ पुलिस, रामगढ़ में अपराध, रामगढ़ घाटी में लूट, लूट के दौरान हमला
हमले में घायल चालक और खलासी

रामगढ़: जिले के रांची-पटना मुख्य मार्ग के चुटूपालू घाटी में अपराधियों ने एक टेलर चालक और खलासी पर जानलेवा हमला करते हुए चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हथियार से लैस चार अपराधी दुर्घटनाग्रस्त टेलर में लदे कीमती लोहे लूटने आए थे. विरोध करने पर चालक और खलासी को जान से मारने की नियत से चाकू मार दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

रिम्स भेजा गया
वहीं, पुलिस गश्ती दल को देखते ही सभी अपराधी वहां से भाग निकले. गंभीर रूप से घायल चालक और खलासी को रामगढ़ थाना पुलिस ने बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स भेजा, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- रांची के कई इलाकों में आज नहीं रहेगी बिजली, जानें कौन से इलाके में रहेगी बत्ती गुल

चाकू से हमला
जानकारी के अनुसार, रांची की ओर से हजारीबाग की ओर जा रहा एक टेलर चुट्टुपालू घाटी के गड़के मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया था. इसके बाद चालक सलीम और सह चालक फरीद वहीं पर रुक कर अपनी गाड़ी की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान चार अपराधी वहां पहुंचे और टेलर पर लदे कीमती लोहे लूटने कि कोशिश करने लगे. जब टेलर चालक और खलासी ने विरोध किया तो अपराधियों ने उन दोनों पर चाकू से हमला कर दिया.

पुलिस कर रही छापेमारी
फिलहाल पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Intro:रामगढ़ जिले का रांची पटना मुख्य मार्ग के चुटूपालू घाटी में अपराधियों ने एक ट्रेलर चालक और खलासी पर जानलेवा हमला करते हुए चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। Body:हथियारों से लैस चार अपराधी दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर में लदे कीमती लोहे लूटने आए थे। विरोध करने पर चालक और खलासी को जान से मारने की नियत से चाकू मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस गश्ती दल को देखते ही सभी अपराधी वहां से भाग निकले। गंभीर रूप से घायल ट्रेलर के चालक और खलासी को रामगढ़ थाना पुलिस ने बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स भेजा जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रांची की ओर से हजारीबाग की ओर जा रहा एक ट्रेलर चुट्टुपालु घाटी के गड़के मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया था। इसके बाद चालक सलीम और सह चालक फरीद वहीं पर रुक कर अपनी गाड़ी की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान चार अपराधी वहां पहुंचे और वे लोग ट्रेलर पर लदा कीमती लोहा लूटने का प्रयास करने लगे। जब ट्रेलर चालक और खलासी ने उन लोगों का विरोध किया तो अपराधियों ने उन दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। इस वारदात में वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी हाईवे पेट्रोलिंग पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर भाग खड़े हुए। पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार कराने के बाद रिम्स में भर्ती कराया। Conclusion:पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.