ETV Bharat / state

Crime News Ramgarh: क्लोन चेक से अवैध निकासी, डीएमएफटी अकाउंट से उड़ाए 32 लाख रुपये, मामला दर्ज

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2023, 10:32 AM IST

Case registered for illegal withdrawal from DMFT account through bank cheque clone in Ramgarh
रामगढ़ थाना

रामगढ़ में अवैध निकासी का मामला सामने आया है. रामगढ़ थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया में क्लोन चेक द्वारा डीएमएफटी अकाउंट से 32 लाख 21 हजार रुपये की अवैध निकासी की गयी है. इस मामले में बैंक प्रबंधक ने थाने में मामला दर्ज कराया है.

रामगढ़ः जिले के चट्टी बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया में डीएमएफटी के एकाउंट से क्लोन चेक के माध्यम से 32 लाख 21 हजार की अवैध निकासी की गई है. इसको लेकर चट्टी बाजार बीओआई की वरिष्ठ शाखा प्रबंधक नलिनी सिन्हा ने रामगढ़ थाना में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इन पर फर्जी चेक क्लोन कॉपी का उपयोग कर अवैध निकासी का आरोप लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें- Cyber Fraud In Ranchi: झारखंड शिक्षा परियोजना के खाते से 19.80 लाख रुपए की अवैध निकासी, एफआईआर दर्ज

अवैध निकासी की जानकारी के बाद बैंक ऑफ इंडिया की वरिष्ठ शाखा प्रबंधक नलिनी सिन्हा ने रामगढ़ थाने में लिखित शिकायत की है. आवेदन के माध्यम से बताया गया है कि विशाल कुमार, मो. फजतुर रहमान मल्लिक, एसके मोनिरूल इस्लाम, विजय कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा फर्जी चेक का उपयोग किया. इनके द्वारा अपने अलग-अलग बैंकों के खातों में इस चेक को प्रस्तुत करते हुये गैर-कानूनी तरीके से 32 लाख 21 की राशि की अवैध निकासी की गई है. रामगढ जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के चट्टी बाजार के शाखा के खाता संख्या 58891011008691 के आठ फर्जी चेक क्लोन्ड कॉपी का उपयोग करते हुए राशि को गबन किया है. सभी पेमेंट 17, 18 व 19 अगस्त को किया गया है.

इस मामले की जानकारी 22 अगस्त को डीएमएफटी अकाउंट के खाताधारक (ग्राहक) को हुई जब खाताधारक द्वारा बैंक स्टेटमेंट देखा गया. इसके बाद पता चला कि आठ चेक के माध्यम से अनाधिकृत रूप से निकासी कर ली गई है जबकि ओरिजिनल चेक ग्राहक के पास ही है. सभी आरोपियों के द्वारा धोखाधड़ी व जालसाजी कर फर्जी क्लोन्ड चेक का उपयोग कर ग्राहक को अनैतिक एवं गैरकानूनी आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है. इसमें पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की गई है. रामगढ़ पुलिस ने कांड संख्या 204/23 के तहत भादवि की धारा संख्या 406 /420 /467 /468 /471 / 120बी-4-9 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है.

इस बाबत रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि बैंक प्रबंधक की ओर से आवदेन दिया गया है. बैंक से फर्जी निकासी को लेकर मामला दर्ज कर दिया गया है. इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है. बता दें कि जिले का यह कोई नया मामला नहीं है, इससे पहले भी प्रखंड कार्यालय रामगढ़ से करीब 78 लाख रुपए की अवैध निकासी बैंक ऑफ बडौदा से हो चुकी है. अभी इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड पकड़ा भी नहीं गया है. इसी बीच एक दूसरा नया मामला सामने आया है. इसमें भी क्लोन चेक के माध्यम से 32 लाख 21 हजार रुपए की अवैध निकासी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.