ETV Bharat / state

'पॉलिथीन फ्री रामगढ़' के मिशन को साकार करने में जुटे शिक्षक दंपती, पर्यावरण बचाने का उठाया बीड़ा

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 8:57 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 6:26 PM IST

रामगढ़ में कोचिंग चलाने वाले उपेंद्र पांडेय 'पॉलिथीन फ्री रामगढ़' का सपना साकार करने में जुटे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर पर्यावरण बचाने का बीड़ा उठाया है. 7 सालों में 7 टन से अधिक वेस्ट प्लास्टिक को गमले के रूप में विकसित कर पौधों का दान कर चुके हैं. 2025 तक रामगढ़ को प्लास्टिक मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है.

mission plastic free ramgarh
मिशन प्लास्टिक फ्री रामगढ़

रामगढ़: 'जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने तब लोगों को उम्मीद थी कि हमें ये दे दें...हमें वो दे दें...लेकिन मेरी पत्नी ने कहा हम मोदीजी से कुछ मांगेंगे नहीं...बल्कि उन्हें देंगे-पॉलिथीन फ्री रामगढ़'. ये हूबहू शब्द रामगढ़ में कोचिंग चलाने वाले एक शख्स की है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर पर्यावरण संरक्षण के लिए अनोखी मुहिम चला रहे हैं. अभियान का नाम रखा 'पॉलिथीन दीजिए पौधे लीजिए'.

देखिये स्पेशल रिपोर्ट

'पॉलिथीन फ्री रामगढ़' एक मिशन

कोचिंग संचालक उपेंद्र के लिए 'पॉलिथीन फ्री रामगढ़' सिर्फ एक सपना नहीं है बल्कि इनके लिए यह एक मिशन है. अपनी पत्नी के साथ मिशन को अंजाम देने में जुटे हैं. बताते हैं कि 2014 में दिल्ली घूमने गए थे. तब दिल्ली में प्रदूषण का जो हाल देखा तो रहा नहीं गया. प्रण किया कि रामगढ़ को दिल्ली नहीं बनने देंगे. शहर को पॉलिथीन मुक्त करने का बीड़ा उठाया. तब से लेकर आज तक 7 सालों में 7 टन से अधिक वेस्ट प्लास्टिक को गमले के रूप में विकसित कर पौधों का दान कर चुके हैं. वेस्ट प्लास्टिक के 10 हजार गमलों में पौधे लगाकर खूबसूरत गार्डन भी बनाया है.

उपेंद्र बताते हैं कि शुरुआती दौर में घरों में काम करने वाली महिलाओं से संपर्क किया और अपने यहां पॉलिथीन इकट्ठा करवाने लगे. धीरे-धीरे लोग इस मुहिम से जुड़ने लगे. लोग प्लास्टिक लेकर आते और पौधे ले जाते. उपेंद्र का कहना है कि प्लास्टिक इकट्ठा करना हमारा ध्येय नहीं है. हमारा मिशन है कि लोगों के बीच जागरुकता फैले और लोग प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें. कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों को भी इस मुहिम से जोड़ रखा है.

यह भी पढ़ें: राज्य सभा से चार सांसदों की विदाई, वक्तव्य के दौरान भावुक हुए पीएम मोदी

उपेंद्र का कहना है कि अब तक भारी मात्रा में पॉलिथीन इकट्ठा हो चुकी है. कई टन प्लास्टिक को रिसाइक्लिंग के लिए भेज चुके हैं. जो प्लास्टिक मजबूत होता है उसे गमले की शक्ल दे देते हैं और उसमें पौधा लगा देते हैं. एक हजार से भी अधिक परिवार यहां प्लास्टिक लेकर आते हैं और पौधे लेकर जाते हैं. 2025 तक रामगढ़ को प्लास्टिक मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है.

Last Updated :Feb 10, 2021, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.