ETV Bharat / state

रामगढ़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम, कहा- विपक्ष के नेता गवर्नर हाउस में षड्यंत्र रचते हैं

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 8:44 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 8:50 PM IST

रामगढ़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Sarkar Aapke Dwar program in Ramgarh) का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़वासियों को करोड़ों की सौगात दी. साथ ही विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला (CM Hemant Soren attacked opposition). इतना ही नहीं सीएम ने आड़े हाथों राज्यपाल पर भी निशाना साधा है.

Sarkar Aapke Dwar program in Ramgarh
Sarkar Aapke Dwar program in Ramgarh

रामगढ़: रजरप्पा स्टेडियम में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया (Sarkar Aapke Dwar program in Ramgarh), जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धि और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तो दी, साथ ही झारखंड में ईडी की कार्रवाई को लेकर विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा (CM Hemant Soren attacked opposition). इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से राज्यपाल पर भी हमला बोला है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री को समन मामला: 2024 तक उलगुलान जारी रखने का एलान, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन

सीएम ने कहा गवर्नर हाउस में षड्यंत्र रचता है विपक्ष: मुख्यमंत्री ने कहा राज्य गठन के बाद पहली बार उत्साह का माहौल है. सरकार किसान, श्रमिक, महिलाओं, युवाओं और सभी जरूरतमंदों के साथ खड़ी है. सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की है. इस दौरान सीएम हेमंत साेरेन ने केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियाें पर हमला बाेला. उन्हाेंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में काेई विपक्ष के नेता शामिल नहीं हाेते हैं. ये लाेग सीबीआई, ईडी और गवर्नर हाउस में बैठ कर षड्यंत्र रचने का काम करते हैं. ये लाेग नहीं चाहते कि यहां का मूलवासी, आदिवासी आगे बढ़े.

सीएम हेमंत सोरेन
ईडी कार्रवाई को लेकर निशाना: झारखंड में ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 'उन्हें लगता है कि पैसे से हर काम करा लेंगे लेकिन, पैसे से लाेकतंत्र नहीं खरीद सकते.' उन्होंने कहा कि ये सिर्फ संवैधािनक संस्थाओं की आड़ में अपनी राजनीतिक राेटी सेकने में लगे हैं. उन्होंने कहा राज्य का 1 लाख 36 हजार कराेड़ रुपए हमने भारत सरकार से मांग लिया ताे उन्होंने सीबीआई और ईडी को हमारे पास भेज दिया. ये रेड उन्हीं के पास पड़ रहा है जो सरकार में विधायक, मंत्री हैं. विपक्ष के पास नहीं पड़ रहा है.
Sarkar Aapke Dwar program in Ramgarh
सीएम का स्वागत करती स्कूली छात्राएं
Sarkar Aapke Dwar program in Ramgarh
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 6456 स्कूली छात्रओं को लाभ



कार्यक्रम में रामगढ़ को करोड़ों की सौगात: रामगढ़ में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लगभग 302 करोड़ की 146 योजनाओं का शिलान्यास और 106 योजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही 281318 लाभुकों के बीच 119 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 6456 स्कूली छात्रओं को लाभ मिला. वहीं 248435 लाभुकों को सोना सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी वितरण योजना का लाभ मिला है. इसके अलावा सीएम ने ऐलान किया है कि-

  • सीएम सारथी योजना का लाभ राज्य के छात्रों को जल्द मिलेगा.
  • इंजीनियरिंग, लॉ समेत अन्य विषयों में पढ़ाई करने के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.
  • स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की परिकल्पना सरकार ने की है, जिसके जरिए कम ब्याज पर सरकार उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग करेगी.
  • मॉडल स्कूल को सरकार निजी स्कूल के तर्ज पर विकसित कर रही है.
    Sarkar Aapke Dwar program in Ramgarh
    सीएम के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री-विधायक




सीएम के साथ कई मंत्री विधायक भी थे मौजूद: रामगढ़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सीएम के साथ साथ मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, रामगढ़ विधायक ममता देवी, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव के श्री निवासन, रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक पियूष पांडे, छात्र -छात्राएं, सखी मंडल की बहनें, किसान एवं लाभुक उपस्थित थे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रामगढ़ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.

Last Updated : Nov 5, 2022, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.