ETV Bharat / state

Ramgarh News: पतरातू लेक रिसॉर्ट में वीआइपी गेस्ट हाउस का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, कहा- डैम आपकी संपत्ति, इसे प्रदूषित होने से बचाएं

author img

By

Published : May 12, 2023, 7:03 AM IST

Updated : May 12, 2023, 7:45 AM IST

रामगढ़ के पतरातू लेक रिसॉर्ट में नए वीआइपी गेस्ट हाउस का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. उन्होंने कहा कि डैम का आनंद लें, उसे प्रदूषित ना करें.

Chief Minister inaugurated VIP guest house at Patratu Lake Resort in ramgarh
Chief Minister inaugurated VIP guest house at Patratu Lake Resort in ramgarh

देखें वीडियो

रामगढ़ः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पतरातू लेक रिसॉर्ट परिसर में पर्यटकों के लिए 'पर्यटन विहार' (वीआईपी गेस्ट हाउस) का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पतरातू क्षेत्र की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. साथ ही साथ पर्यटन दृष्टिकोण से पतरातू में जल्द ही रोपवे का निर्माण करने की बात कही. नियमित रूप से वाटर एक्टिविटीज, पतरातू और नेतरहाट के लिए जल्द बस सेवा शुरू की जायेगी.

ये भी पढ़ेंः CM in Ramgarh: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पतरातू लेक रिसॉर्ट में बने वीआइपी गेस्ट का आज करेंगे उद्घाटन, कई योजनाओं की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. रांची से लेकर रामगढ़ पतरातू तक भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. पुलिस अधीक्षक खुद सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे. पतरातू लेक रिसॉर्ट परिसर में बने पर्यटन विहार गेस्ट हाउस के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर्यटन मंत्री हफीजूल हसन, राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागु बेसरा, विधायक अंबा प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, निदेशक पर्यटन अंजलि यादव एवं रामगढ़ के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

रामगढ़ जिले के रामलीला मैदान, पतरातू, रामगढ़ में आयोजित समारोह में पर्यटन विहार (वीआईपी गेस्ट हाउस) का उद्घाटन और विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास एवं पर्यटन निदेशालय द्वारा आयोजित वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. झारखंड को प्रकृति ने कई खूबसूरत सौगातें दी हैं. साथ ही इस राज्य को खनिज-संपदा के लिए पूरे देश में जाना जाता है. इसके अलावा झारखंड का प्राकृतिक सौंदर्य, मनोरम और मनमोहक वादियां और धार्मिक स्थल भी आकर्षण के केंद्र हैं. झारखंड के पर्यटन स्थल और भी खूबसूरत हो, इसके लिए राज्य सरकार पर्यटन स्थलों के विकास के लिए योजनाएं बना रही है और उन्हें धरातल पर भी उतारा जा रहा है. यही नहीं सैलानियों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलें, देश- दुनिया के सैलानियों का यह आकर्षण का केंद्र बनें. इसे ध्यान में रखकर सरकार द्वारा सभी पर्यटन स्थलों के विकास के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जा रही है. उसे चरणबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जा रहा है.

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि हमारी सरकार रोजगार सृजन के साथ-साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी काम कर रही है. सभी योजनाओं को धरातल पर उतार रही है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार लोगों के घरों तक पहुंची है. पतरातू क्षेत्र में विकास और पर्यटन के दृष्टिकोण से हमारी सरकार ने काफी काम किया है. आने वाले समय में पतरातू क्षेत्र में मुख्यमंत्री के निर्देश पर कई तरह की अन्य योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया जाना है.

राज्य के पर्यटन मंत्री हफीजूल हसन ने कहा कि पतरातू डैम परिसर को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने को लेकर कई तरह की योजनाएं बनाई गई हैं. इसी कड़ी में पर्यटन विहार गेस्ट हाउस का उद्घाटन किया जा रहा है, जो जी थ्री है. इस गेस्ट हाउस में स्विमिंग पूल सहित कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. पतरातू आने वाले पर्यटकों को कई सौगात आने वाले समय में मिलेंगे. सैलानियों के लिए जल्द ही रोपवे का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा पतरातू और नेतरहाट के लिए भी बस सेवा की शुरुआत की जाएगी. वहीं, पतरातू डैम में वाटर एक्टिविटीज तथा वाटर स्पोर्ट्स भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे.

इसी कड़ी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पतरातू लेक रिसॉर्ट परिसर में नवनिर्मित पर्यटन विहार (वीआईपी गेस्ट हाउस) राज्यवासियों को समर्पित करते हुए यह कहा कि इस पहल से पर्यटन के मानचित्र पर झारखंड को एक अलग पहचान मिलेगी. पर्यटक स्थल के रूप में पतरातू डैम की एक अलग छवि बन रही है. यहां आने वाले सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसका सीधा लाभ यहां के लोगों को मिलेगा. इससे एक तरफ आसपास के क्षेत्रों का विकास होगा, वहीं रोजगार के भी नए अवसर बढ़ेंगे. यह सिर्फ एक डैम नहीं है, बल्कि आपकी आमदनी का एक बड़ा स्रोत भी है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आम जनता की सहभागिता के बिना कोई भी योजना सफल नहीं हो सकती है. पर्यटक स्थल आपकी संपत्ति है, आप यहां पिकनिक मनाएं. घूमे- फिरे और मनोरंजन करें, लेकिन, इसे किसी भी सूरत में नुकसान ना पहुंचाएं. इसे प्रदूषित नहीं करें. पूरे परिसर की साफ-सफाई का ध्यान रखें.

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लगभग 12 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से 6 योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास किया. इसमें 7 करोड़ 10 लाख रुपए की 2 योजनाओं का उद्घाटन और 5 करोड़ 82 लाख रुपए की 4 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. इसके अलावा समारोह में पर्यटन निदेशालय द्वारा आयोजित फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

Last Updated : May 12, 2023, 7:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.