ETV Bharat / state

रामगढ़: अपात्र राशन कार्ड धारकों के खिलाफ कार्रवाई तेज, 20 को दिए गए नोटिस

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 10:32 AM IST

रामगढ़ जिले में गलत तरीके से सरकारी राशन का लाभ लेने वाले अब प्रशासन की नजरों में हैं. खाद्य आपूर्ति विभाग लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ जांच अभियान चलाते हुए कार्रवाई कर रहा है. पतरातू प्रखंड के पतरातू बाजार, ब्लाक के समीप भुरकुंडा में करीब 20 अयोग्य राशन कार्ड धारियों पर गाज गिरी है.

अपात्र राशन कार्ड धारकों के खिलाफ कार्रवाई तेज
अपात्र राशन कार्ड धारकों के खिलाफ कार्रवाई तेज

रामगढ़: जिले में गरीबों का निवाला छीन रहे संपन्न लोगों के खिलाफ रामगढ़ जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. ऐसे लोगों पर रामगढ़ जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य आपूर्ति विभाग लगातार कार्रवाई के मूड में दिख रहा है. जिले में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो गलत तरीके से सरकारी राशन का लाभ ले रहे हैं. जिले में बड़ी संख्या में अवैध राशन कार्ड से राशन का उठाव हो रहा है.

शहर में ऐसा ही मामला पाया गया जहां एक व्यक्ति का तीन मंजिल का मकान, मकान में महंगा मार्बल, घर के बाहर भाड़े पर दुकान, साथ ही प्रज्ञा केंद्र फिर भी वह लाल कार्ड से राशन भी उठा रहा है. पतरातू प्रखंड के पतरातू बाजार, ब्लाक के समीप भुरकुंडा में करीब 20 अयोग्य राशन कार्ड धारियों पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने कार्रवाई की है.

अपात्र राशन कार्ड धारकों के खिलाफ कार्रवाई तेज

पहले इन लोगों को अब तक उठाए गए राशन का भुगतान करने को लेकर नोटिस किया जाएगा यदि वे लोग भुगतान नहीं करते हैं तब उन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. खाद्य आपूर्ति विभाग की कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. उपायुक्त के निर्देश पर खाद्य आपूर्ति विभाग अयोग्य राशन कार्ड धारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार कर रहा है.

आर्थिक रूप से सक्षम, फिर भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीसी) के तहत राशन का लाभ उठाने वाले अब जिला प्रशासन की नजर से बच नहीं पाएंगे. फर्जीवाड़े पर आंखें तरेरते हुए राज्य सरकार व जिला प्रशासन ने बीपीएल, अंत्योदय अंतर्गत आने वाले कार्ड धारकों की जांच कर अपात्र लोगों के राशन कार्ड रद्द करने व उनसे वसूली की कार्रवाई लगातार जिले में चल रही है.

जिले में ऐसे कई गरीब हैं, जिनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है. उन लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए विभाग संपन्न लोगों से राशन कार्ड सरेंडर करने की बार बार अपील कर रहा है. बावजूद इसके संपन्न लोगों कार्ड सरेंडर नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण जांच अभियान चलाया जा रहा है और इसमें पकड़े जाने पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है. खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी केके राजहंस ने बताया कि विभाग लगातार संपन्न लोगों को राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए अपील कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार के आरोपी कार्यपालक अभियंता की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने दिया जवाब के लिए समय

बावजूद इसके संपन्न लोग भी गरीबों को दिए जाने वाले अनाज खुद उठा रहे हैं. इसको लेकर संपन्न लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पहले नोटिस दिया जाएगा फिर रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी. अगर रिकवरी की रकम जमा नहीं की जाती है तो इन सभी पर एफआईआर दर्ज होगी. जिले में यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी, ताकि जल्द से जल्द संपन्न लोग राशन कार्ड को सरेंडर कर दें

एक ओर गरीब जहां खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल होने के लिए सरकारी सिस्टम के चक्कर काट रहे है, वहीं खाद्य सुरक्षा योजना में ऐसे कई परिवारों को शामिल हैं जो सरकारी कर्मचारी के परिवार से , इनकम टैक्स भरने वाले व कस्बे के नामी गिरामी व्यापारी हैं. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिनके पास बाइक, तीन कमरे का पक्का मकान, सरकारी नौकरी, पांच एकड़ से अधिक जमीन हैं ऐसे लोग संपन्न की श्रेणी में आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.