ETV Bharat / state

अयोग्य राशन कार्ड धारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, खाद्य आपूर्ति विभाग लगातार कर रही है छापेमारी

author img

By

Published : Jun 14, 2020, 6:00 PM IST

रामगढ़ में गरीबों के हक पर डाका डालने वाले अयोग्य राशन कार्ड धारियों के खिलाफ 1 हफ्ते से कार्रवाई चल रही है. ऐसे मामलों में आपूर्ती विभाग ने डीलर सहित कई लोगों पर मामला दर्ज किया है और 100 से अधिक लोगों से सूद समेत राशि वसूली की गई है.

Action against Ineligible ration card holders
अयोग्य राशन कार्ड धारियों के खिलाफ कार्रवाई

रामगढ़: करोड़ों के हैं दुकान और मकान, फिर भी है लाल कार्ड धारी. जी हां जहां एक ओर खाद आपूर्ति विभाग लोगों से लगातार अपील कर रही है कि जो संपंन हैं और राशन कार्ड के लायक नहीं है. वैसे लोग राशन कार्ड सरेंडर कर दें, ताकि जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड दिया जा सके. विभाग और सरकार के बार-बार निवेदन करने के बावजूद भी लोग सजग नहीं है और नियमों को ताक पर रख (अंत्योदय) यानी पीला कार्ड और (एएवाई कार्ड) यानी लाल कार्ड से राशन उठा रहे हैं.

लगातार रामगढ़ जिले में हो रही छापेमारी के कारण अयोग्य राशन कार्ड धारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. कुछ लोग डर से कार्ड सरेंडर करने लगे हैं. अयोग्य राशन कार्ड धारियों के खिलाफ रामगढ़ उपायुक्त के निर्देश पर खाद आपूर्ति विभाग पिछले 1 हफ्ते से जांच अभियान चला रहा है. अब तक डीलर सहित कई लोगों पर मामला भी दर्ज किया जा चुका है. वहीं सैकड़ों लोगों को रिकवरी के लिए नोटिस भी की जा चुकी है, लेकिन फिर भी सक्षम लोग कार्ड नहीं सरेंडर कर रहे हैं.

10,000 लोगों को करना था कार्ड सरेंडर

हालांकि कार्रवाई के बाद से लगभग 1500 लोगों ने अब तक कार्ड सरेंडर किया है. खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के.के राजहंस ने बताया कि 1 हफ्ते से लगातार ड्राइव चल रहा है. इसमें अब तक 10,000 लोगों को कार्ड सरेंडर करना चाहिए था, लेकिन अब तक 1500 के आसपास लोगों ने ही कार्ड सरेंडर किया है. जिसको लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. सक्षम लोग खुद ही कार्ड सरेंडर कर दें ताकि फाइन से बच सकें अगर जांच के दौरान पाए जाएंगे तो उनसे फाइन भी वसूली जाएगी और मामला भी दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफ: श्मशान घाट जाने के लिए मृतक को नहीं मिला 4 कंधा, भाई और मामा ने ठेले पर ढोया शव

सौदागर मोहल्ला, दुसाध मोहल्ला, रजवार टोला, साहू कॉलोनी, गोलपार, न्यू बगीचा और कैथा सहित दर्जनों मुहल्लों में छापेमारी की गई है. जांच के दौरान अयोग्य पाए जाने वाले कार्ड धारियों से सूद सहित राशि जुर्माना के रूप में वसूला जाएगा और नहीं देने पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी. अयोग्य लोगों से कार्ड सरेंडर करने की अपील लगातार जिला प्रशासन कर रहा है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.