ETV Bharat / state

बूढ़ापहाड़ इलाके की सुरक्षा का लिया जायजा, आईजी और एसपी ने जवानों का बढ़ाया हौसला

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 10, 2024, 7:48 AM IST

Updated : Jan 14, 2024, 9:16 AM IST

SP inspected Budhapahada area. पलामू के जोनल आईजी और लातेहार एसपी ने बूढ़ापहाड़ इलाके का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तमाम चीजों का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने वहां तैनात जवानों की समस्याओं की भी जानकारी ली.

Zonal IG of Palamu and Latehar SP inspected Budhapahada area
Zonal IG of Palamu and Latehar SP inspected Budhapahada area

पलामूः बूढ़ापहाड़ के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा हुई है. इलाके में जवानों के तैनाती के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याओं की भी जानकारी ली गई है. पलामू के जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा और लातेहार एसपी अंजनी अंजन मंगलवार को बूढ़ापहाड़ के सबसे नजदीक कैंप नावटोली और तिसिया का जायजा लिया है.

अधिकारियों ने जवानों और ग्रामीणों से की बातचीतः बता दें कि दोनों अधिकारी इलाके में करीब छह घंटे तक रहे और एक-एक बिंदुओं पर समीक्षा की है. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने बूढ़ापहाड़ इलाके में तैनात सीआरपीएफ एवं पुलिस के जवानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को भी सुना. दोनों अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत की. स्थानीय ग्रामीणों ने रोड समेत कई समस्याओं को लेकर दोनों अधिकारियों को जानकारी दी है. ग्रामीणों ने आईजी को बताया कि इलाके में रोड की समस्या है. स्थानीय ग्रामीणों को जानकारी दी गई की इलाके को जोड़ने वाले रोड की मंजूरी मिल गई है और टेंडर भी जारी हुआ है. जल्दी इलाके में रोड और पूल का निर्माण कार्य शुरू होगा. दोनों अधिकारी करीब दो घंटे का सफर कर बाइक से ही इलाके में पहुंचे थे.

दरअसल अभियान ऑक्टोपस में तिसिया और नावाटोली पुलिस कैंप की सबसे बड़ी भूमिका रही है. दोनों कैंप लातेहार के इलाके मौजूद है. दोनों कैंपों की दूरी नजदीक के बारेसाढ़ थाना से करीब 30 किलोमीटर की है. अभियान के क्रम में पुलिस एवं सुरक्षा बल इस दूरी को बाइक के माध्यम से तय करते हैं. पूरा रास्ता पथरीला है और कई जगह नदियों को पार करना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड बनने के बाद पहली बार कोई मुख्यमंत्री पहुंचा माओवादियों की मांद में, नक्सलियों के ठिकाने को किया गया था तबाह

पलामू जोन के आईजी ने बूढापहाड़ का लिया जायजा, कहा- जल्द ही इलाके में खुलेगा नया थाना

बूढ़ापहाड़ के 12 किलोमीटर के दायरे में तैनात सुरक्षाबलों की आठ कंपनियां, जवान ग्रामीणों के साथ कर रहे कम्युनिकेट

Last Updated : Jan 14, 2024, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.