ETV Bharat / state

डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर प्रसव के लिए तड़पती रही महिला, स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों का मोबाइल स्विच ऑफ

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 10:28 AM IST

पलामू में स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खुल गई. यहां डालटनगंज रेलवे स्टेशन (Daltonganj railway station in palamu )पर एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती रही. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने फोन उठाने की जहमत नहीं की. बाद में पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया.

Daltonganj railway station in palamu
Daltonganj railway station in palamu

पलामूः डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात प्रसव पीड़ा से महिला तड़पती रही(Woman suffering for delivery ), रेलवे के अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश करते रहे. करीब एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद पलामू पुलिस की पहल पर प्राइवेट गाड़ी से रेलवे के अधिकारियों ने महिला को एमएमसीएच में भिजवा दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पलामू पुलिस ने गाड़ी उपलब्ध करवाई थी.

रेलवे के अधिकारी ने पलामू सिविल सर्जन और स्वास्थ विभाग के अन्य अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन किसी से भी संपर्क नहीं हो पाया. जानकारी के अनुसार डालटनगंज रेलवे प्लेटफार्म पर बुधवार की रात 9:30 बजे के बाद एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़पने लगी. पूरे मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने रेलवे के अधिकारियों को दी. रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से संपर्क करने की कोशिश की. इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर प्लेटफार्म पर ही प्रसव कराने का इंतजाम करने की कोशिश की. लेकिन पलामू सिविल सर्जन एवं अन्य अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया.

डालटनगंज रेलवे स्टेशन के प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि लंबे समय तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया. सिविल सर्जन का मोबाइल स्विच ऑफ मिला जबकि अन्य अधिकारियों ने कॉल रिसीव नहीं किया. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. महिला रेलवे स्टेशन के आसपास झुग्गियों की रहने वाली है. प्रसव के दौरान महिला का बच्चा फंस गया था. पूरे मामले में ईटीवी भारत ने पलामू सिविल सर्जन के आधिकारिक नंबर पर कॉल किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला. रेलवे अधिकारियों ने पहल करते हुए जीप से महिला को अस्पताल पहुंचाया. पलामू डीपीएम दीपक कुमार का कहना है कि महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे की मौत पेट में ही हो गई थी.

बता दें कि सीएम के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है. राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन दो दिवसीय पलामू दौरे पर पहुंचने वाले हैं. इस दौरान वे स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे और मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का जायजा भी लेंगे. सीएम के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तैयारी कर रहे हैं और अस्पतालों को कायाकल्प करने में लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रसव के लिए एक महिला तड़पती रही और अधिकारियों का मोबाइल बंद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.