ETV Bharat / state

अजब प्रेम की गजब कहानी: मामी-भांजे के प्रेम प्रसंग का हुआ खुलासा तो मामा ने करा दी दोनों की शादी

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 26, 2023, 4:52 PM IST

पलामू में एक मामा ने अपनी पत्नी की शादी भांजे से करा दी. मामा के लिए पत्नी को त्यागना आसान नहीं था लेकिन परिस्थिति ही कुछ ऐसी बन गई.

Aunt and nephew marriage in Palamu
Aunt and nephew marriage in Palamu

पलामू: झारखंड के पलामू में 'अजब प्रेम की गजब कहानी' सामने आई है. एक शख्स को जब पता चला कि उसकी पत्नी और उसके भांजे के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है, तो उसने खुद दोनों की शादी करवा दी. बुधवार को उसने नम आंखों से पत्नी को भांजे के साथ विदा कर दिया.

ये भी पढ़ें- बैंड बाजे के साथ ससुराल से बेटी को घर लाए पिता, अपनों के पास पहुंचने पर लड़की ने बताया दर्द, जानिए- मां ने क्या कहा

मामा के घर रहने आया था भांजा: यह वाक्या पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरी गांव का है. गांव के सुबई भुइयां की शादी करीब छह साल पहले रीता कुमारी से हुई थी. इस बीच पिछले कुछ साल से उसका भांजा प्रिंस कुमार अपने मामा के घर आकर रहने लगा था. यहां रहते हुए प्रिंस और उसकी मामी के बीच प्रेम प्रसंग विकसित हो गया.

मामी-भांजे को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा: तीन दिन पहले सुबई भुइयां ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो उसने पहले दोनों की जमकर पिटाई की. इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई. पंचायत में प्रिंस और उसकी मामी ने परस्पर रिश्ते को स्वीकार किया और कहा कि वे हमेशा एक साथ रहना चाहते हैं. पंचायत ने सुबई भुइयां की राय जाननी चाही तो वह पहले इसके लिए तैयार नहीं हुआ, लेकिन अंततः उसने दोनों की शादी पर रजामंदी दे दी.

मामी बन गई पत्नी: बुधवार को यज्ञ मंडप में दोनों की बकायदा शादी रचा दी गई. समाज के लोगों के सामने प्रिंस ने मामी की मांग में सिंदूर भरा और जयमाला पहनाई. इसके बाद वह मामी से पत्नी बनी रीता कुमारी को साथ लेकर अपने गांव के लिए रवाना हो गया.

इनपुट- आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.