ETV Bharat / state

पलामूः कुलपति ने किया गुलाबचंद्र प्रसाद अग्रवाल कॉलेज में भवनों का शिलान्यास, कहा-जल्द होगी सभी विषयों की पढ़ाई

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 8:04 PM IST

पलामू के छत्तरपुर स्थित गुलाबचंद्र प्रसाद अग्रवाल कॉलेज में जल्द ही विज्ञान और व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई शुरू होगी. इसे लेकर कुलपति ने कॉलेज परिसर में बनने वाले भवनों का शिलान्यास किया

Vice Chancellor laid the foundation stone of the buildings in palamu
Vice Chancellor laid the foundation stone of the buildings in palamu

पलामू: जिले के छत्तरपुर स्थित गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल काॅलेज परिसर में विज्ञान और व्यावसायिक शिक्षा भवन की आधारशिला रखी गई. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय पलामू के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर रामलखन सिंह ने भवन का शिलान्यास किया. अग्रवाल परिवार की ओर से इस भवन का निर्माण किया जा रहा है.

साल 2035 में छत्तरपुर विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाएगा: शिलान्यास के मौके पर कुलपति प्रो.डॉ रामलखन सिंह के साथ में उनके धर्मपत्नी उमा लखन सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. वहीं इस मौके पर कुलपति डॉ राम लखन सिंह ने कहा कि यह वर्ष 2035 में छत्तरपुर विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन महाविद्यालयों में शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने और सत्र नियमित करने की दिशा में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि गुलाबचंद अग्रवाल काॅलेज में विज्ञान और व्यावसायिक कोर्स की पढ़ाई जल्द शुरू होगी. इस दिशा में महाविद्यालय द्वारा आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. कुलपति ने शिक्षकों से पर्याप्त संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल कर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने की अपील की.


इस दौरान कॉलेज सचिव सत्यदेव प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने की दिशा में पहल की जा रही है. पलामू के प्रख्यात एवं जाने माने चिकित्सक सह महाविद्यालय के शासी निकाय अध्यक्षीय डॉक्टर नारायणचंद्र अग्रवाल ने बताया कि छत्तरपुर में शीघ्र ही अन्य संस्थान की नींव रखी जाएगी. कार्यक्रम के पूर्व झारखंडी रीति रिवाज से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. शिलान्यास के मौके पर प्राचार्य जितेंद्र कुमार, इंटर काॅलेज की प्राचार्य स्वस्ति कुमारी के अलावा शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी और सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे. काॅलेज में विज्ञान और व्यावसायिक कोर्स की पढ़ाई जल्द शुरू होगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.