ETV Bharat / state

पलामू: डीसी और एसपी ने की हाई लेवल मीटिंग, दुर्गा पूजा में सरकारी कर्मियों की छुट्टी रद्द

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 5:02 PM IST

पलामू में दुर्गा पूजा को लेकर डीसी शशी रंजन और एसपी संजीव कुमार ने सोमवार को हाई लेवल शांति समिति बैठक की. दुर्गा पूजा में सरकारी पदाधिकारी और कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.

Vacation of government employees in Durga Puja canceled in palamu
पलामू में दुर्गा पूजा

पलामू: दुर्गा पूजा को देखते हुए सभी सरकारी पदाधिकारी और कर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दी गई है. सभी अधिकारियों को अपने मुख्यालय में ही रहने का आदेश जारी किया गया है. विशेष परिस्थिति में 21 से 26 अक्टूबर के बीच अधिकारी या कर्मी डीसी से अनुमति लेने के बाद अपने मुख्यालय को छोड़ेंगे.

डीसी शशी रंजन और एसपी संजीव कुमार ने दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को हाई लेवल शांति समिति बैठक की. इस बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था समेत अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई. बैठक में कहा गया कि दुर्गा पूजा के दौरान बिजली और पेयजल की समुचित व्यवस्था रहेगी. इस दौरान स्ट्रीट लाइट और शहर के सड़कों की सफाई की जानी चाहिए. कई जगह पर स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय हुआ.

ये भी पढे़ं: दुमका के वोटर हैं जागरूक, प्रत्याशी को सुना रहे हैं अपनी समस्याएं

कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत पंडालों में सामाजिक दूरी और मास्क का उपयोग करने को कहा गया. बैठक में कहा गया कि जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइन का पालन पूजा समिति करेंगे. कोविड-19 के लिए जारी एसओपी के तहत ही पंडालों में लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. दुर्गा पूजा को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. मूर्ति विसर्जन के दौरान सिर्फ चार लोगों की ही मौजूदगी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.