ETV Bharat / state

पलामूः 12 घंटे में बाल गृह और रिमांड होम से दो-दो बच्चे फरार

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 8:26 PM IST

Breaking News

16:37 April 13

शुरू हुई मामले की जांच

पलामूः जिला में बाल गृह और रिमांड होम से 12 घंटे के अंदर दो-दो बच्चे फरार हुए है. बाल गृह और रिमांड होम एक ही परिसर में संचालित है. बाल गृह से अहले सुबह 3.30 बजे, जबकि रिमांड होम में दोपहर 3.41 बजे किशोर फरार हुए.

इसे भी पढ़ें- पलामूः बाल सुधार गृह से दो बच्चे फरार, CCTV में कैद हुई घटना

पलामू रिमांड होम से 7 किशोरों को कोविड-19 की जांच के लिए MMCH भेजा गया था. वापस लौटने के बाद सभी को उनके वार्ड में भेजा गया. इसी दौरान दो किशोर एक किशोर की पिटाई की और छत पर चढ़ कर फरार हो गए. यह पूरी घटना भी सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. फरार दोनों किशोर दुष्कर्म के आरोपी हैं. जिस पर गोवा की लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप है. एक तरहसी का रहने वाला और दूसरा चैनपुर के इलाके का रहने वाला है.

एएसपी और एसडीएम ने किया घटना की जांच
बाल गृह और रिमांड होम के मामले में एएसपी के विजय शंकर और सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह ने जांच किया. दोनों पूरी घटना का जांच रिपोर्ट डीसी और एसपी को देंगे. जिसके बाद दोषी कर्मियों पर कार्रवाई होगी. दोनों जगहों सुरक्षा के लिए चार एक की पुलिस टीम तैनात है. पहली बार रिमांड होम से किशोर फरार हुए हैं, जबकि बाल गृह में यह छठी घटना है.

बगल में मौजूद हैं आयुक्त, डीआईजी कार्यालय और आवास
रिमांड होम के अगल-बगल आयुक्त और डीआईजी का कार्यालय है. उसी ओर से दोनों किशोर फरार हुए है. बगल में ही आयुक्त का कार्यालय है जबकि कुछ दूरी पर सेंट्रेल जेल है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.