ETV Bharat / state

पलामूः दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बैंक से पैसे निकाल कर जाने वाले लोगों से करते थे छिनतई

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 7:32 AM IST

पलामू के अलग-अलग इलाकों में छिनतई करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने दोनों को पकड़ा. गिरफ्तार अपराधियों में एक महिला भी है.

two accused arrested in snatching case
गिरफ्तार अपराधी

पलामू: जिले के छत्तरपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से पैसा छिनतई मामले में शामिल महिला समेत दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों की पहचान राजकुमार नट और चंदा नट के रूप में की है. दोनों ही छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- 1000 रुपए क्विंटल धान बेच रहे हैं आदिवासी, सरकारी योजनाओं की नहीं है जानकारी

स्थानीय लोगों ने आरोपियों को खदेड़ा

दोनों अपराधियों को पुलिस ने लोगों के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा. थाना प्रभारी ने बताया कि छत्तरपुर भारतीय स्टेट बैंक के पास स्थानीय लोगों का एक चोर को खदेड़ने का मामला सामने आया था. जिसके पकड़े जाने की सूचना मिली थी. जानकारी के अनुसार गिरोह की महिला सदस्य बिहार के कटिहार के कोड़ा की रहने वाली है आरोपी राजू डाल्टनगंज में किराए के मकान में रह रहा था.

छिनतई में ब्लेड का करते थे इस्तेमाल

थाना प्रभारी ने बताया कि छत्तरपुर के अलावा लेस्लीगंज, तरहसी, जपला, गढ़वा जैसे क्षेत्रों में घूम-घूमकर बैंकों से पैसा निकालने वाले और पैसा लेकर बाजार जाने वाले लोगों की पहचान कर झपटा मारी किया करता था. इसमें वो ब्लेड का इस्तेमाल कर पॉकेट मारी और मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर पैसा उड़ाने के साथ- साथ मोटरसाइकिल चोरी करते थे. उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक छत्तरपुर की सीढ़ी के नीचे मोटरसाइकिल लगाकर उसी बैंक में आने जाने वाले की निगरानी कर रहा था. तभी राजकुमार नट ने बैंक में पॉकेट मारने की कोशिश की लेकिन मौके पर बैंक गार्ड ने देख लिया. तभी वो डर का भागने लगा तो आसपास के लोगों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया

अपराधियों ने स्वीकारा जुर्म

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है. छतरपुर इलाके में पिछले दिनों एक महिला से 15 हजार की छिनतई घटना में वो शामिल था. महिला सहयोगी चंदा नट को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक मोटरसाइकिल, 8 हजार रुपये और चार मोबाइल फोन, तीन आधार कार्ड बरामद किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.