पलामू: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पलामू, गढ़वा और लातेहार का दौरा करने वाले हैं. उनके इस दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए जा रहे हैं. इसके लिए पांच कंपनी अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनाती की गयी है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गुरुवार को लातेहार और पलामू में रहेंगे जबकि शुक्रवार को वे पलामू और गढ़वा के विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगे.
ये भी पढ़ें: Governor Palamu Visit: 8-9 जून को पलामू में रहेंगे राज्यपाल, तैयारी में जिला प्रशासन
राज्यपाल के दौरान को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. उनके कार्यक्रम को लेकर सीआरपीएफ, जैप आईआरबी और जिला बल के जवानों को तैनात किया गया है. पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि राज्यपाल के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और सभी इलाकों पर नजर है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहली बार पलामू प्रमंडल के दौरे पर हैं. पलामू प्रमंडल के दौरे के दौरान वे सरकारी योजना के लाभुकों से संवाद स्थापित करेंगे और उनसे कई बिंदुओं पर जानकारी भी लेंगे. इस दौरान वे प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित और धनबाद रेल हादसे के शिकार मजदूरों के परिजनों को मुआवजा राशि का भुगतान करेंगे.
जानिए कहां कहां जाएंगे राज्यपाल: राज्यपाल की सीपी राधाकृष्णन गुरुवार की सुबह 11 बजे सड़क मार्ग से लातेहार परिसदन में पीड़ित परिवारों के बीच मुआवजा राशि का भुगतान करेंगे. 11:30 बजे लातेहार के उदयपुरा पंचायत पहुंचेंगे, 2:40 बजे वे लातेहार के मतनाग पहुंचेंगे, 4:30 बजे राज्यपाल पलामू के सदर प्रखंड के लहलहे पंचायत पहुंचेंगे. लहलहे पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राज्यपाल 5:40 बजे पलामू परिसदन पहुंचेंगे और यहां पर रात्रि विश्राम करेंगे.
शुक्रवार को राज्यपाल 10 बजे पलामू परिसदन में विक्टिम कंपनसेशन का वितरण करेंगे. 11 बजे राज्यपाल पलामू के रामगढ़ प्रखंड के नावाडीह आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. 12:15 में राज्यपाल गढ़वा के रमकंडा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. 3 बजे राज्यपाल राजभवन के लिए रवाना हो जाएंगे.