ETV Bharat / state

पलामू में डूबने से तीन बच्चों की मौत, ग्रेफाइट माइंस में हादसा

author img

By

Published : Aug 21, 2022, 7:32 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 8:55 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पलामू में हुए हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई. हादसा जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में हुआ है. हादसा बंद ग्रेफाइट माइंस में हुआ है. जहां बच्चे खेलने गए थे. three children died in palamu

पलामूः जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में ग्रेफाइट माइंस में डूबने से तीन बच्चों की मौत(three children died in palamu) हो गई. तीनों बच्चे सतबरवा थाना क्षेत्र के ताबर के रहने वाले थे. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने तीनों शवों को माइंस से बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा गया है. घटना रविवार की शाम की है

जानकारी के अनुसार पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के ताबर के रहने वाले कुछ बच्चे खेलने के लिए गौरा स्थित ग्रेफाइट माइंस में गए हुए थे. जानकारी के अनुसार ताबर के रहने वाले मन्नू, 11 वर्षीय अमन अख्तर, 10 वर्षीय अकमल, 13 वर्षीय अफसर माइंस में खेलने गए थे. इसी क्रम में अकमल माइंस के पानी में नहाने के लिए चला गया. नहाने के क्रम में अकमल डूबने लगा. अकमल को बचाने के लिए अफसर और अमन गए, लेकिन वो भी फंस गए. जिससे तीनों डूब गए(three children died in palamu).

तीनों के डूबने के बाद मन्नू दौड़ता हुआ गांव में गया और ग्रामीणों को पूरी घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने किसी तरह दो बच्चों का शव बाहर निकाला. तीसरे बच्चे का शव को निकालने के लिए सतबरवा थाना क्षेत्र के मुरमा से गोताखोर को बुलाया गया. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. चारों एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे और आपस में करीबी दोस्त थे.

सतबरवा थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने बताया कि माइंस में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हुई(three children died in palamu) है. मामले मे एफआईआर दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि जिला प्रशासन से रात में ही पोस्टमार्टम करने का आग्रह किया गया है. सतबरवा के गौरा स्थित ग्रेफाइट माइंस पिछले चार वर्षों से बंद है. माइंस से खनन होने के बाद उसमें पानी भर गया है. माइंस के चारों तरफ बैरिकेडिंग नहीं की गई है जिस कारण लोग वहां जा रहे हैं.

Last Updated :Aug 21, 2022, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.