ETV Bharat / state

Poppy Cultivation In Plamau: पोस्ता की खेती करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 17 के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 3:46 PM IST

Three accused arrested for cultivating poppy
Three accused arrested for cultivating poppy

पलामू पुलिस ने पोस्ता की खेती करने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी क्रम में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पलामू: जिले में पलामू पुलिस का पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान जारी है. पहली बार छतरपुर अनुमंडल के इलाके में पोस्ता की खेती लोगों ने की है. पुलिस अब तक इलाके में 20 एकड़ से भी अधिक में लगी पोस्ता की फसल को नष्ट कर चुकी है. रविवार को पुलिस ने एक अभियान चलाकर पोस्ता की खेती करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि कई एकड़ में लगे पोस्ता की फसल को नष्ट भी किया है. पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

ये भी पढ़ें: Opium cultivation in Palamu: हर कदम पर पोस्ता की खेती, झारखंड-बिहार की सीमा पर दो हजार एकड़ में लहलहा रहा फसल

पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के ललगड़ा झाड़वाछाटन के इलाके में ग्रामीणों ने अवैध तरीके से पोस्ता की फसल लगाई है. पुलिस ने पूरे मामले में नौडीहा बाजार के प्रखंड विकास पदाधिकारी और वन विभाग के साथ मिलकर पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान शुरू किया. पुलिस के साथ प्रशासनिक टीम जैसे ही झाड़वाछाटन के इलाके में पहुंची पोस्ता की खेती करने वाले भागने लगे. पुलिस जवानों ने पोस्ता की खेती करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने पोस्ता की खेती में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण और सामग्री को भी जब्त किए हैं.

पुलिस ने मौके से चतरा के प्रतापपुर के रहने वाले अजय महतो, पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के करार के रहने वाले रविंद्र सिंह, और नौडीहा बाजार के ललगड़ा के कमलेश सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने पुलिस और प्रशासनिक टीम को कई अहम जानकारी दी है. पोस्ता खेती करने के आरोप में पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. नोडिया बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान दो एकड़ से अधिक में लगे पोस्ता के फसल को नष्ट किया गया है.

पुलिस इलाके में पोस्ता की खेती खिलाफ अभियान चला रही है और ग्रामीणों को पोस्ता की खेती नहीं करने की अपील भी कर रही है. पूरे मामले में नौडीहा बाजार अंचल के अधिकारियों का बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. जिस इलाके में पोस्ता की फसल लगाई गई थी, वह इलाका अति नक्सल प्रभावित है और बिहार सीमा से सटा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.