ETV Bharat / state

कौन कर रहा रेल कर्मचारियों के घरों में चोरी ? जो एफआईआर दर्ज नहीं कर रही पुलिस

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 9:59 PM IST

डालटेनगंज रेलवे स्टेशन कॉलोनी (Daltonganj Railway Station Colony) में कर्मचारियों के घरों में लगातार चोरी की घटना हो रही है. पिछले तीन दिनों में कॉलोनी के चार घरों में चोरी हुई है. चोर दिनदहाड़े घरों का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं इस मामले में पुलिस एफआईआर भी दर्ज नहीं कर रही है.

ETV Bharat
रेलवे स्टेशन कॉलोनी में चोरी

पलामू: डालटेनगंज रेलवे स्टेशन कॉलोनी (Daltonganj Railway Station Colony) के कर्मचारी इन दिनों दहशत में है. कर्मचारियों के दहशत का कारण चोर बन गया है. रेलवे कॉलोनी में लगातार चोरी की घटना हो रही है. चोर दिनदहाड़े घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पिछले तीन दिनों के अंदर कॉलोनी के चार घरों में चोरी हुई है. वहीं इस मामले में पुलिस का अनुसंधान तो दूर एफआईआर तक दर्ज नहीं की जा रही है, जिसके कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.


इसे भी पढ़ें: ट्रेन के शौचालय में नशीले पदार्थों की तस्करी, संबलपुर-मडुआडीह एक्सप्रेस से 36 किलो गांजा बरामद



दिनदहाड़े घरों का ताला तोड़कर चोरी


डालटनगंज रेलवे कॉलोनी में शुक्रवार की दोपहर ताला तोड़कर तीन रेल कर्मचारियों के घरों में चोरी हुई थी. चोरों ने हजारों की संपत्ति गायब कर दिया था. तीनों कर्मचारी रेलवे के फोर्थ ग्रेड स्टाफ हैं. वहीं रविवार को एक अन्य फोर्थ ग्रेड कर्मचारी प्रदीप के घर में ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. प्रदीप की डयूटी में रेणुकुट में है. घटना के बाद मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस और जीआरपी ने भी मामले की जांच की है. रेल कर्मचारी एफआईआर के लिए जीआरपी थाना गए तो उन्हें टाउन थाना भेज दिया गया. वहीं टाउन थाना ने कर्मचारियों को बताया कि उनका एफआईआर जीआरपी थाना में दर्ज होगा, जिसके बाद वो वापस लौट गए.

दो थानों के बीच फंसा मामला


जीआरपी के थाना प्रभारी कन्हैया राम ने कहा कि किसी ने उन्हें लिखित आवेदन नहीं दिया है, यह मामला स्थानीय थाना का है. वहीं टाउन थाना के अधिकारी ने बताया कि पूरा मामला जीआरपी के अंतर्गत आता है. पुलिस मैनुअल और रेलवे मैनुअल के अनुसार रेलवे स्टेशन और उसके अगल-बगल विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) की होती है.

इसे भी पढ़ें: पलामू में ग्रामीणों की सूझबूझ से बची व्यापारी की जान



कॉलोनी में पहले हो चुकी है हत्या

डालटनगंज रेलवे स्टेशन कॉलोनी परिसर में पहले भी एक महिला की हत्या हो हुई थी. हत्या के कुछ दिनों के बाद महिला की पहचान हुई थी. इस मामले में पुलिस का अनुसंधान जारी है. वहीं हत्या के आरोपी रेल कर्मचारी फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.