ETV Bharat / state

पलामूः विवाहिता की संदेहास्पद मौत, पति पर हत्या का आरोप

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 6:14 PM IST

पलामू में एक विवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गई. बताया जा रहा है की पति ने मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में रात में ही शव को जला दिया. मामले की सूचना हैदरनगर थाने को दी गई. जिसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

suspicious death of the married woman in palamu
विवाहिता की संदेहास्पद मौत

पलामूः जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के बभंडी गांव में विवाहिता रूबी देवी की हत्या कर शव को रात में ही जला दिया गया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद छानबीन में जुट गई है. विवाहिता का मायके लातेहार जिला के जालिम गांव में है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कंपलीट लॉकडाउन, जानिए किसने क्या कहा

ऐसे दिया घटना को अंजाम

रूबी देवी की मां संपति कुंवर ने हैदरनगर थाने में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनकी पुत्री रूबी देवी की शादी हैदरनगर थाना के बभंडी गांव निवासी संजय साव के साथ साल 2005 में हुई थी. उन्होंने कहा कि उनके दामाद संजय का किसी महिला के साथ अवैध संबंध थे.

इस वजह से वह रूबी के साथ हमेशा मारपीट करता था. मायके के लोगों ने कई बार ससुराल के लोगों को समझाने का प्रयास भी किया था. रूबी देवी के पति संजय साव ने फोन कर बताया कि उसकी तबीयत खराब है. खबर मिलते ही परिवार के सभी लोग वहां पहुंचे. पहुंचते ही रूबी के पति संजय साव ने बताया कि तबीयत खराब होने के कारण रूबी की मौत हो गई. इतना ही नहीं उसके शव को रात में ही जला दिया गया है. शव के जलने की जगह पर जाने के बाद देखा गया कि शव जल रहा है.

पुलिस के पहुंचने के पहले ही जल चुका था शव

पूरे मामले की सूचना हैदरनगर थाने को दी गई. थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय साव और ससुर सोहराई साव को हिरासत में ले लिया. रूबी देवी के परिजन दशरथ साव और अन्य ने बताया कि बीती रात अकारण उनकी पुत्री की मारपीट की गई और गला दबाकर हत्या कर दी गई.

साथ ही साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को जला दिया गया है. थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए श्मशान घाट तक पुलिस पहुंची, किन्तु तब तक शव जल चुका था. रूबी देवी की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि 15 सालों बाद विवाहिता की संदेहास्पद मौत और साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव जलाने का मामला है. उन्होंने घटना के सभी बिन्दुओं पर जांच कर दोषी पर कार्रवाई का भरोसा दिया. उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.