ETV Bharat / state

पलामूः बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं, बकायदारों के खिलाफ भी होगी सख्त कार्रवाई

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 6:55 PM IST

action against electricity steal and defaulters in palamu
जांच करते हुए कार्यपालक अभियंता

पलामू में बिजली चोरी और बकायदारों के खिलाफ बिजली विभाग सख्त हो गया है. विभिन्न गांवों में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है और फाइन भी लगाया है.

पलामूः जिले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिजली चोरी और बकायदारों के खिलाफ बिजली विभाग जपला ने सख्त रवैया अपनाया है. कार्यपालक अभिंता सुबोध राय, सहायक अभियंता राजकिशोर और कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने हैदरनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापामारी अभियान चलाया. छापामारी के दौरान विभिन्न मामलों में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के साथ सभी सात लोगों पर कुल 1 लाख 10 हजार रुपये फाइन लगाया गया.

कार्यपालक अभियंता सुबोध राय ने बताया कि बिजली विभाग का कार्य कर रही एजेंसी ने गांव-गांव में मीटर लगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ताओं के लिए मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, जो बिल्कुल निशुल्क है. मीटर लगाने या मीटर से कनेक्शन करने में जो लोग विरोध करेंगे, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि गांव में मीटर लगाने के लिए एजेंसी के कर्मचारी जाते हैं, तो उन्हें भगा दिया जाता है. वहीं जो लोग मीटर लगवा रहे हैं, उन्होंने कनेक्शन, मीटर के बाहर से रखा है. वैसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े- सांसद निशिकांत दुबे में खुद को बताया भगवान शंकर का पुत्र, वीडियो वायरल

उन्होंने बताया कि पांच हजार रुपये से अधिक का बिजली बिल होने पर बकायदारों की बिजली काट दी जाएगी. इसके साथ ही उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन या विभाग के जपला स्थित कार्यालय में सभी कार्यदिवस को बिजली बिल जमा करने की व्यवस्था है.

उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों व आम नागरिकों से मीटर लगवाने और बिजली बिल की वसूली में सहयोग करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि अगर उपभोक्ताओं की कुछ समस्या है, तो वह किसी कार्यदिवस को उनसे या सहायक अभियंता से मिलकर समाधान करा सकते हैं. उन्हें पूरा सहयोग किया जाएगा.

बिजली बिल को लेकर प्राथमिकी दर्ज
शर्मा सिंह पर 10 हजार रुपये, रामजी विश्वकर्मा पर 5 हजार रुपये, मो. जसीम अहमद पर 10 हजार रुपये, सलीम अंसारी पर 5 हजार रुपये फाइन लगाया गया है. सभी स्टेशन रोड, हैदरनगर निवासी हैं, जबकि जाफर हवारी, भाई बिगहा पर 20 हजार रुपये, नागेंद्र मेहता पर 20 हजार, असगर हुसैन पर 40 हजार रुपये फाइन लगाया गया है. सभी के विरुद्ध कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने हैदरनगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि उक्त सभी लोग बगैर वैध कनेक्शन लिए बिजली का उपयोग कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.