ETV Bharat / state

पलामूः अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकानदार से की लाखों की लूट, पुलिस ने एसआईटी का किया गठन

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 6:47 PM IST

पलामू में ज्वेलरी दुकान में लाखों के जेवरात की लूटपाट हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बता दें कि 100 ग्राम सोना और पांच किलो चांदी की लूट हुई है.

roberry in jewellery shop in palamu
पलामू में ज्वेलरी शॉप में डकैती

पलामूः प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के बाजार ज्वेलरी दुकान में लाखों के जेवरात की लूटपाट की गई. घटना रविवार तीन बजे के करीब की है. लूटपाट के शिकार हुए मुरारी ज्वेलर्स थोक विक्रेता है. मुरारी ज्वेलर्स टाउन थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर है. जानकारी के अनुसार पांच की संख्या में अपराधी दुकान में पंहुचे थे, सबसे पहले अपराधियों ने मास्क लगाया. इसके बाद दुकान के अंदर सभी को हथियार के बल पर अपराधियों ने कब्जे में लिया और दुकान को बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें-दिवंगत पत्रकार की पत्नी को बंगाल सरकार ने दी सरकारी नौकरी, पत्रकारों ने की सराहना

दुकान के अंदर बंद करने के बाद अपराधियों ने जेवरात की लूटपाट की. इसके बाद दुकान को बाहर से बंद कर भाग गए. अपराधी कुछ दूर पैदल चलने के बाद बाइक से भाग गए. पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में एसआइटी का गठन किया है, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित ने पुलिस को आवेदन दिया है कि 100 ग्राम सोना और पांच किलो चांदी की लूट हुई है. नगद की लूट नहीं हुई है. घटना के बाद पुलिस ने सीमा को सील कर दिया है.

एसपी संजीव कुमार, एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने घटनास्थल का जायजा लिया. जिस ज्वेलर्स दुकान में घटना घटी है उसका सीसीटीवी चालू नहीं है, पुलिस के स्नीफर डॉग और फिंगर प्रिंट से मदद ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.