ETV Bharat / state

पलामू के रेडमा चौक पर रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तार, एसीबी ने राजस्व कर्मचारी को दबोचा

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 2:06 PM IST

झारखंड में घूस लेने में एक और कर्मचारी एसीबी के हत्थे चढ़ा है. महज 15 दिन में ही दो शासकीय कर्मचारियों की करतूत लोगों के सामने आ चुकी है. इस तरह पलामू प्रमंडल में एसीबी के शिकंजे में फंसे घूसखोर कर्मचारियों की सूची और बड़ी हो गई है. महज सात माह में टीम ने छह से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.

Revenue employee arrest by acb at Redma Chowk palamu for taking bribe
पलामू के रेडमा चौक पर रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तार

पलामू: झारखंड में लोक सेवक भ्रष्टाचार में इतना गहरा डूब चुके हैं कि खुले आम चौक चौराहों पर घूस लेने लगे हैं. इसका खुलासा एक बार फिर हुआ है. यहां पलामू प्रमंडलीय एसीबी टीम (ACB team)ने खुलेआम चौराहे पर घूस लेते एक राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. राजस्व कर्मचारी पलामू के सतबरवा अंचल के बकोरिया पंचायत में तैनात है. एसीबी की टीम ने आरोपी राजस्व कर्मचारी गौरव कुमार की मेडिकल जांच कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-चाहिए मनपसंद ड्यूटी तो करनी होगी होमगार्ड कंपनी कमांडर की जेब गर्म, अलग-अलग जगहों के रेट फिक्स

जानकारी के अनुसार बकोरिया के रहने वाले महेंद्र उरांव की खानदानी जमीन के कागजात ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं. आरोप है कि जमीन को ऑनलाइन करने के लिए राजस्व कर्मचारी महेंद्र उरांव को लगातार दौड़ा रहा था. बाद में राज्य कर्मचारी ने काम करने के एवज में महेंद्र से चार हजार रुपये रिश्वत मांगी. राजस्व कर्मचारी ने महेंद्र को घूस की रकम लेकर मेदिनीनगर के रेडमा चौक पर बुलाया था. इधर परेशान महेंद्र ने पूरे मामले की शिकायत एसीबी से कर दी थी. एसीबी ने रेडमा चौक पर चार हजार रुपये घूस लेते आरोपी राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया.


बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है आरोपी

गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने मेदिनीनगर के बारालोट स्थित राजस्व कर्मचारी के घर पर छापेमारी की. हालांकि टीम को घर से कुछ खास जानकारी नहीं मिली. राजस्व कर्मचारी बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है.

15 दिन में दूसरा कर्मचारी घूस लेने में गिरफ्तार

इससे पहले कुछ दिनों पहले एसीबी की टीम ने सतबरवा से घूस लेने में रोजगार सेवक को गिरफ्तार किया था. इस तरह पिछले 15 दिनों के अंदर सतबरवा से दो लोक सेवक घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं. पलामू प्रमंडल एसीबी की टीम ने जनवरी 2021 से अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.