ETV Bharat / state

माओवादी नक्सली रवींद्र मेहता के गिरफ्तारी की एसपी ने की पुष्टि, झारखंड-बिहार में दो दर्जन नक्सली घटना को अंजाम देने का आरोप

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 6:50 AM IST

20 अगस्त को सबसे पहले ईटीवी भारत ने यह खबर बताई थी कि पांच लाख का इनामी माओवादी कमांडर रवींद्र मेहता उर्फ छोटा ब्यास गिरफ्तार हो गया (Maoist Naxalite arrested) है. गुरुवार को गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा (Garhwa SP Anjani Kumar Jha) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पुष्टि करते हुए मीडिया को जानकारी दी. माओवादी नक्सली रवींद्र मेहता पर झारखंड बिहार में दो दर्जन नक्सली हमले को अंजाम देने का आरोप है.

Ravindra Mehta Maoist Naxalite arrested Garhwa SP confirmed
गढ़वा एसपी

पलामूः आखिरकार गढ़वा पुलिस ने कुख्यात माओवादी कमांडर रवींंद्र मेहता (Ravindra Mehta Maoist Naxalite) उर्फ छोटा ब्यास के गिरफ्तारी की आधिकारिक घोषणा कर दी है. 20 अगस्त को सबसे पहले ईटीवी भारत ने खबर बताई थी कि पांच लाख का इनामी माओवादी कमांडर रवींद्र मेहता उर्फ छोटा ब्यास गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार को गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा (Garhwa SP Anjani Kumar Jha) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया को पूरी जानकारी (Naxalite arrested Garhwa SP confirmed) दी.

इसे भी पढ़ें- पांच लाख का इनामी माओवादी रविंद्र मेहता गिरफ्तार, बिहार समेत कई जगहों पर अपराध करने का आरोप

एसपी ने मीडिया को बताया कि छोटा ब्यास को गढ़वा के मझिआंव थाना क्षेत्र (Manjhiaon Police Station) से गिरफ्तार किया (Maoist Naxalite arrested) गया है. उस पर झारखंड बिहार में दो दर्जन के करीब नक्सली हमले को अंजाम देने का आरोप है. छोटा ब्यास पर बिहार के गया में 16, औरंगाबाद में 4 जबकि झारखंड के पलामू के इलाके में 6 नक्सली हमले को अंजाम देने का आरोप है. छोटा ब्यास पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया का रहने वाला है, वह करीब एक दशक से नक्सली संगठन में सक्रिय था. रवींद्र मेहता माओवादियों का सब जोनल कमांडर रहा है.

हाल के दिनों में छकरबंधा के इलाके में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई हुई. रवींद्र मेहता उर्फ छोटा ब्यास छकरबंधा के साथ-साथ बूढ़ा पहाड़ के इलाके में भी सक्रिय था. दोनों इलाकों में सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद रवींद्र मेहता अपने दोस्तों को छोड़कर बाहर निकला था. इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों को लग गई थी. सुरक्षा एजेंसियों ने पलामू गढ़वा सीमावर्ती इलाके में छापेमारी करते हुए रवींद्र मेहता उर्फ छोटा ब्यास गिरफ्तार कर लिया.


रवींद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास पर झारखंड बिहार में कई बड़े नक्सली हमले का आरोप है. 2013-14 में पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया में माओवादियों ने एक साथ TSPC के 15 सदस्यों को मार डाला था. इस घटना का मुख्य आरोपियों में रवींद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास है. झारखंड की सरकार ने रवींद्र मेहता पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.