ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में पांकी विधायक ने किया छठ सामग्री का वितरण

author img

By

Published : Oct 27, 2022, 1:15 PM IST

पलामू के पांकी विधानसभा क्षेत्र में तीन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश शामिल हुए और उन्होंने वहां मौजूद छठ व्रतियों के बीच पूजा सामाग्री का वितरण किया (MP Deepak Prakash distributed puja material among Chhath Vratis).

puja material distributed among Chhath Vratis
puja material distributed among Chhath Vratis

पलामू: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने पलामू के पांकी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान वे तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लिए. पलामू के लेस्लीगंज में स्थानीय विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने छठ व्रतियों (Chhath 2022) के लिए सामग्री वितरण का बड़ा कार्यक्रम रखा. इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद दीपक प्रकाश ने सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच सामग्री का वितरण किया है (MP Deepak Prakash distributed puja material among Chhath Vratis).

यह भी पढ़ें: पलामू में छठ की तैयारी शुरू, होने लगी जल भंडारण और घाट की साफ सफाई

20 हजार छठ व्रतियों में बांटा जाएगा पूजा सामग्री: पांकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने 20 हजार छठ व्रतियों के बीच सामग्री वितरण करने की बात कही है. मौके पर संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि सनातन धर्म उगते हुए सूर्य को प्रणाम करना सिखाता है. ऐसा और किसी धर्म में नहीं है. उन्होंने कहा लेस्लीगंज जैसा आयोजन और कहीं नहीं हो रहा है. छठ व्रतियों के बीच सामग्री का वितरण करना पुण्य का कार्य है. यह पुण्य का काम सत्ता और दलगत राजनीति से अलग है. हर व्यक्ति को समाज के क्षेत्र में योगदान देना चाहिए.

2017 से कार्यक्रम का आयोजन: इस दौरान पांकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने कहा कि वह 2017 से छठ व्रतियों के बीच सामग्री का वितरण कर रहे हैं. इसमें कार्यकर्ताओं का बड़ा सहयोग रहा है. इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पांकी विधानसभा क्षेत्र में दो भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत के बाद उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, पार्टी के पलामू प्रभारी विनय जायसवाल जिला अध्यक्ष विजय आनंद पाठक लवली गुप्ता समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.