ETV Bharat / state

पलामू में आरपीएफ की मदद से रेल यात्री को मिला बैग, डालटनगंज स्टेशन पर छूट गई थी ट्रॉली

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 3:12 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 7:52 PM IST

आरपीएफ की मदद से रेल यात्री को ट्रॉली बैग मिल गया. बताया जा रहा है कि बिहार के बक्सर के रहने वाले सत्येंद्र कुमार दिल्ली से रांची जा रहे थे. लेकिन गलतफहमी में डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उतर गए, जहां उनकी दो बैग स्टेशन पर छूट गए. इस बैग को आरपीएफ ने वापस लौटा दिया है.

Got bag with help of RPF in palamu
पलामू में आरपीएफ की मदद से रेल यात्री को मिला बैग

पलामूः रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की मदद से रेल यात्री को ट्रॉली बैग वापस मिल गया. ट्रॉली बैग में कई कीमती सामान और कागजात थे. बताया जा रहा है कि बिहार के बक्सर के रहने वाले सत्येंद्र कुमार सिंह के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर दो ट्रॉली बैग छूट गए. बैग गायब होने की सूचना सत्येंद्र ने आरपीएफ को दी तो तत्काल दोनों ट्रॉली बैग को अपने कब्जा में कर लिया और सत्येंद्र को बैग मिलने की सूचना दी.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में बच्चियों की पढ़ाई छूटी तो काम की तलाश में जाने लगीं केरल, आरपीएफ ने परिजनों को सौंपा

दरअसल, दिल्ली से खुलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में सत्येंद्र कुमार सवार थे और रांची उतरना था. लेकिन गलतफहमी की वजह से वे डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उतरे थे और उनकी दो ट्रॉली छूट गई. सत्येंद्र ने घटना की पूरी जानकारी रेलवे सुरक्षा बल को फोन पर दी. आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रॉली बैग को बरामद किया. सत्येंद्र कुमार वापस डालटनगंज लौटे और साक्ष्य दिखाने के बाद दोनों ट्रॉली को उन्हें वापस कर दिया.

ट्रॉली मिलने से सत्येंद्र काफी खुश था. सत्येंद्र ने आरपीएफ को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी वजह से हमारी महत्वपूर्ण कागजात मिल गए. उन्होंने कहा कि बैग में हजारों रुपये थे. आरपीएफ के अवर निरीक्षक केके उपाध्याय ने बताया कि फोन पर सूचना दी. सूचना मिलते ही ट्रॉली की खोज की गई तो प्लेटफॉर्म पर ही ट्रॉली मिल गई. दो दिनों तक आरपीएफ पोस्ट में ही ट्रॉली रखी गई और आज यात्री को ट्रॉली बैग सौंप दिया.

Last Updated : Jan 5, 2022, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.