ETV Bharat / state

पलामूः माओवादी और उसकी पत्नी की हत्या में पांच आरोपी गिरफ्तार, इलाके में सर्च अभियान जारी

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 11:47 AM IST

पलामू के कुंडीलपुर के तिहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है.

Police arrested five accused in Palamu's triple murder case
कुंडीलपुर क्षेत्र

पलामू: जिले के मनातू थाना क्षेत्र के कुंडीलपुर के तिहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के नाम पिंटू सिंह, अमोद कुमार, बिंदु भारती, राजन सिंह और सीत भारती बताए जा रहे है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बेवा गांव में करोड़ों की लागत से बना जलमीनार बनी शोभा की वस्तु, वर्षों से पानी की आपूर्ति ठप

टांगी से वार कर की थी हत्या

1 जनवरी की रात मनातू के कुंडीलपुर गांव में प्रकाश सिंह नाम के माओवादी ने विनोद सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद विनोद सिंह के साथ मौजूद लोगों और परिजनों ने माओवादी प्रकाश सिंह और उसकी पत्नी की टांगी से वार कर हत्या कर दी थी. रविवार की देर शाम प्रकाश सिंह और उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया.

गांव को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल

तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस की विशेष नजर कुंडीलपुर पर है. यह गांव झारखंड-बिहार सीमा पर है और अति नक्सल प्रभावित है. मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कुंडीलपुर को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विशेष पहल की जा रही है. गांव में जाने वाली रोड को बनाने के लिए प्राथमिकता सूची में भेजा गया है. पुलिस भी ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों को लेकर भी जागरूक कर रही है.

घटना के बाद से कुंडीलपुर इलाके में पुलिस का सर्च अभियान जारी है. यह इलाका नक्सल गतिवधि के लिए काफी चर्चित रहा है. गांव के 14 लोग पोस्ता की खेती करने के आरोप में जेल में है. 2017 में पलामू के तत्कालीन एसपी इन्द्रजीत माहथा पहली बार गांव पंहुचे, इससे पहले कोई भी अधिकारी वहां तक नहीं पहुंचा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.