ETV Bharat / state

पलामू में नक्सली संगठन JJMP के दस्ते में सक्रिय दो भाई गिरफ्तार, वर्दी समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद

author img

By

Published : May 25, 2020, 5:00 PM IST

पलामू जिले में नक्सली संगठन JJMP के दस्ते में सक्रिय दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों JJMP के कुख्यात कमांडर पप्पू लोहरा और महीन भुइयां के लिए काम करते थे.

Two brothers active in Naxalite organization JJMP squad arrested in Palamu
पलामू में नक्सली संगठन JJMP के दस्ते में सक्रिय दो भाई गिरफ्तार

पलामू: जिले में पुलिस ने JJMP के दस्ते में सक्रिय दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने नक्सली वर्दी समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. गिरफ्तार दिलीप यादव और अशोक यादव पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के होटाई के रहने वाले हैं. दोनों चचेरे भाई हैं, दोनों ने पुलिस को JJMP के बारे में कई अहम जानकारी दी है. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अवसाने में पुल निर्माण स्थल पर JJMP के नक्सली लेवी के लिए घटना को अंजाम दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से बाबूलाल ने कहा- सीएम हमारे सुझाव पर करते हैं अमल, क्रेडिट के डर से करते हैं देरी

इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने अवसाने के पास ट्रैप लगाया था. JJMP के महेश भुइयां का दस्ता एक सवारी गाड़ी से मौके से कुछ दूर पंहुचा. पुलिस की भनक लगने के बाद वह भाग गया, जबकि सवारी गाड़ी मौके पर ही फंस गई. पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चला कर दिलीप यादव और अशोक यादव को गिरफ्तार किया है. इस सर्च अभियान में एसडीपीओ मेदिनीनगर संदीप कुमार गुप्ता, चैनपुर इंस्पेक्टर राजीव रंजन शाही, थाना प्रभारी सुनीत कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल था. पलामू पुलिस ने पलामू लातेहार सीमावर्ती क्षेत्र में JJMP के खिलाफ कार्रवाई के लिए योजना तैयार की है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.