ETV Bharat / state

पोस्ता के फसल को CRPF और पलामू पुलिस ने मिलकर किया नष्ट, 12 एकड़ में लगी थी फसल

author img

By

Published : Feb 18, 2020, 8:16 PM IST

पलामू के कूंडिलपुर में सीआरपीएफ और पुलिस ने मिलकर 12 एकड़ में लगे पोस्ता के फसल को नष्ट कर दिया. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने अभियान चलाकर पोस्ता की खेती नष्ट की.

Police and CRPF team destroyed poppy crop in palamu
मनातू थाना पलामू

पलामूः जिले के मनातू थाना क्षेत्र के कूंडिलपुर में सीआरपीएफ और पुलिस ने एक अभियान चला कर 12 एकड़ में लगे पोस्ता के फसल को नष्ट किया. कूंडिलपुर झारखंड-बिहार सीमा पर मौजूद है. इस इलाके में पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान पलामू, चतरा और गया पुलिस ने भी चलाया. जिस इलाके में पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया था वह अतिनक्सल प्रभावित है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-मिड-डे-मील के लिए बच्चों ने लगाया किचन गार्डेन, प्रमेरिका स्प्रिट कम्यूनिटी अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित

कूंडिलपुर में पुलिस अबतक 20 एकड़ से अधिक पोस्ता के फसल को नष्ट कर चुकी है. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि कूंडिलपुर के इलाके में पोस्ता की फसल लगी हुई है. जिसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर पोस्ता के फसल को नष्ट कर दिया.

इस सूचना के आलोक में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट राजेंद्र हरिजन और मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान चला कर नष्ट किया गया. मामले में कूंडिलपुर के 15 ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस अभियान में वन विभाग की टीम भी शामिल थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.