ETV Bharat / state

पलामू में सांप लेकर अस्पताल पहुंच रहे लोग, डॉक्टरों ने कहा- अच्छा है

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 1:13 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 1:40 PM IST

People coming to hospital with snakes to get treated for snakebite in Palamu
People coming to hospital with snakes to get treated for snakebite in Palamu

पलामू में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ी हैं. अस्पताल में सर्पदंश के शिकार लोग सांप लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. अस्पतालों में इसे लेकर इलाज के दौरान काफी सावधानी बरती जा रही है.

देखें पूरी खबर

पलामूः जिले में सांप के डसने के बाद लोग सांप को ही लेकर अस्पताल में पहुंच रहे हैं. लोगों द्वारा सांप लेकर अस्पताल पहुंचने के बाद स्वास्थ्यकर्मी भयभीत हो जाते हैं, वहीं डॉक्टर इसे अच्छा मान रहे हैं. उनका कहना है कि इससे इलाज में आसानी होगी.

ये भी पढ़ेंः Palamu News: लोगों को डस रहा अंधविश्वास का जहर, झाड़-फूंक के चक्कर में गंवा रहे जान

सांप लेकर अस्पताल पहुंच रहे लोगः दरअसल पलामू के इलाके में हाल के दिनों में लगातार सांप द्वारा डसने की घटनाएं बढ़ी हैं. पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के कोसियारा के अशेष कुमार चौरसिया को सांप ने डस लिया था. अशेष कुमार चौरसिया ने बताया कि वह दोपहर का खाना खाने के लिए घर गए थे, घर के अंदर उन्होंने देखा कि खाना के पास एक सांप मौजूद है. वह सांप को हटा रहे थे, इसी क्रम में सांप ने उन्हें डस लिया. सांप के डसने के बाद उन्होंने सांप को पकड़ कर डब्बे में बंद कर लिया और अस्पताल लेकर आ गए, ताकि डॉक्टर अच्छे से इलाज कर सके.

तीन दिनों पहले पलामू के रेहला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर मे सांप घुस गया था. रेस्क्यू के दौरान सपेरे को सांप ने डस लिया था. बाद में सपेरे के बेटे ने सांप को पकड़ लिया था और अस्पताल ले कर आ गया था. इसी तरह पलामू के कई इलाकों में स्थानीय अस्पतालों में लोग सांप को भी लेकर पहुंच जा रहे रहे.

डॉक्टरों ने कहा इलाज में हो रही सहूलियतः पीड़ित व्यक्ति सांप को लेकर अस्पताल में पहुंच रहे हैं, मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में दो बार, छतरपुर, पांकी, मनातू, हरिहरगंज के इलाके में एक एक बार लोग सांप लेकर पहुंच चुके हैं. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के सुपरिटेंडेंट डॉ डीके सिंह बताते हैं कि लोग अस्पतालों में सांप लेकर पहुंच रहे हैं. इलाज के दौरान डॉक्टर भी सावधानी बरत रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक तरह से अच्छा है कि लोग सांप लेकर पहुंच रहे हैं. इससे एंटी वैनम देने में सहूलियत होगी. पलामू में पिछले दो महीने के अंदर 115 लोगो को सांप ने डसा है, जिसमें एक दंपती समेत आठ लोगों की मौत हुई है.

Last Updated :Jul 27, 2023, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.