ETV Bharat / state

पलामू में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, SDPO ने दिए कई निर्देश

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 8:38 AM IST

पलामू में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान एसडीपीओ जितेंद्र कुमार ने पूजा समितियों से अपील की है कि वो कोविड-19 के गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए दुर्गा पूजा का आयोजन करें.

पलामू में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक
Peace committee meeting on Durga Puja in palamu

पलामू: जिले के हैदरनगर स्थित पुराना थाना भवन में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ जितेंद्र कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि त्यौहार आस्था का विषय है. त्यौहारों को मनाना जरूरी है, लेकिन कोरोना संक्रमण को रोकना उससे बचना आज के परिवेश में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.

कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन जारी

एसडीपीओ ने कहा कि सरकार की गाइडलाइंस सभी पूजा समितियों को उपलब्ध करा दी गई है. इनकी गतिविधियों पर शांति समिति के सदस्य निगरानी रखेंगे. अगर किसी ने गाइडलाइन का उल्लंघन किया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ ने कहा कि जीवन रहेगा तो आने वाले साल में धूमधाम के साथ त्यौहार मनाया जा सकता है. इस दौरान पूजा समितियों ने भी गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा पूजा मनाने का संकल्प लिया.

ये भी पढ़ें-बक्सर में बर्बरता : महिला के साथ गैंगरेप, पांच साल के बेटे की हत्या

नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

मौके पर बीडीओ राहुल देव ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कहीं भी भीड़ नहीं लगानी है. मेला का आयोजन नहीं करना है. उन्होंने सभी को इसका कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी है. इंस्पेक्टर संजय रवि टोप्पो ने कहा कि कहीं किसी को कोई परेशानी होती है, तो वह स्थानीय शांति समिति को सूचना दें. शांति समिति के सदस्य थाना या उच्च अधिकारी को सूचना देंगे. थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है. हर व्यक्ति अपनी समस्या थाना में आकर या फोन कर बता सकता है. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी जाएगी.

इस बैठक में प्रखंड उपप्रमुख कमर रजा खान, पूर्व मुखिया अबुनासर सिद्दीकी, मुखिया कमलेश सिंह, नागेंद्र मेहता, यमुना यादव, एसआई निर्भय कुमार, एएसआई राजीव रंजन सिंह, भोला ठाकुर, समाज सेवी अफरोज अहमद सिद्दीकी, निरंजन सिंह, सैयद शाहनवाज हुसैन के अलावा बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.