ETV Bharat / state

बुजुर्ग के साथ मारपीट के आरोप में पांडू थाना प्रभारी लाइन हाजिर, दो टीओपी प्रभारी को भी हटाया गया

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2023, 7:01 PM IST

बुजुर्ग के साथ मारपीट के आरोप में एसपी ने पांडु थाना के पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है. थाना प्रभारी पवन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके अलावा दो टीओपी प्रभारी को भी हटाया गया है.

Pandu police station In charge line spot
Pandu police station In charge line spot

पलामू: बुजुर्ग के साथ मारपीट के आरोप में पांडु थाना के प्रभारी पवन कुमार को हटा दिया गया है. कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर पवन कुमार को लाइन हाजिर किया गया है. वहीं मेदिनीनगर टीओपी 2 के प्रभारी रुद्रानंद सरस और दंगवार ओपी प्रभारी चंदन कुमार शर्मा को भी लाइन हाजिर किया गया है. सब इंस्पेक्टर रविशंकर को दंगवार का नया ओपी प्रभारी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: Crime News Palamu: नकली नोट का कारोबार करने के आरोपियों की तलाश में राजस्थान पुलिस ने पलामू में की छापेमारी, आरोपियों के घर पर चिपकाया इश्तेहार

दरअसल पांडु थाना प्रभारी पवन कुमार पर एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की पिटाई का आरोप है. पिटाई के बाद बुजुर्ग ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से शिकायत की थी. इस शिकायत के बाद बिश्रामपुर एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में जांच की गई. जांच के बाद सब इंस्पेक्टर पवन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पवन कुमार छह महीने पहले पांडु थाना में तैनात किया गया था.

वहीं, मेदिनीनगर टाउन में टीओपी 2 के प्रभारी रुद्रानंद सरस को कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है. हुसैनाबाद के दंगवार ओपी के प्रभारी चंदन कुमार शर्मा पर भी काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था. दोनों पिछले एक वर्ष से ओपी प्रभारी के पद पर तैनात थे. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि काम में लापरवाही बरतने के आरोप में सभी को लाइन हाजिर किया गया है. कुछ दिनों पहले पलामू के पांकी थाना प्रभारी लापरवाही बरतने में आरोप में निलंबित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.