ETV Bharat / state

Love Story in Palamu : पत्नी को प्यार से मिलाने के लिए पति ने पोछ दिया मांग का सिंदूर, पंचायत ने लगाई मुहर

author img

By

Published : Jul 22, 2021, 10:52 AM IST

Updated : Jul 22, 2021, 1:49 PM IST

झारखंड के समाज में प्यार पर कड़ा पहरा है. आए दिन पंचायतों में अमानवीयता की कहानियां सामने आती हैं, मगर पलामू में इस बार एक पंचायत ने शुरुआती सख्ती के बाद अलग राह दिखाई है. जिसमें प्रेमी युगलों की पसंद को तरजीह दी गई है.

face of panchayat in palamu
पत्नी को प्यार से मिलाने के लिए पति ने पोछ दिया मांग का सिंदूर, पंचायत ने लगाई मुहर

पलामूः जिले के हुलसुम पंचायत के तारुदाग बघमनवा गांव में मंगलवार खूब गहमा-गहमी रही. गांव में पंचायत ( Panchayat in tarudag baghamanava village Palamu ) बैठी थी, मुकदमा त्रिकोणीय था. कटघरे में थी महिला, उसका हाथ-पैर बंधा शादीशुदा आशिक और वादी था पति. आरोपी दो माह पहले फरार हो गए थे, जिन्हें गांव लौटने पर पकड़ लिया गया. तीन घंटे चली पंचायत में अमानवीयता के भी दृश्य सामने आए, लेकिन अंत भला तो सब भला की तर्ज पर आखिरकार पंचायत ने प्रेमी युगल की मर्जी पर उनके हक में फैसला सुना दिया. इसके लिए पति ने पत्नी का सिंदूर धोया और अपने रिश्ते से आजाद कर दिया. बाद में प्रेमी ने मांग भरी और दुल्हन लेकर चला गया.

ये भी पढ़ें- शादी के 17 दिन बाद ससुराल से भागी दुल्हन, पति ने प्रेमी के साथ किया एग्रीमेंट

कागजात भी तैयार कराए गए

घटना पलामू के पाटन और छत्तरपुर सीमा पर स्थित हुलसुम पंचायत के तारुदाग बघमनवा गांव ( Panchayat in tarudag baghamanava village Palamu ) की है. यहां शादीशुदा प्रेमियों के मामले को लेकर मंगलवार को पंचायत बुलाई गई थी, जिसका मामला गुरुवार को सामने आया. इसको लेकर इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है. मामले की मुखिया हरिगोपाल सिंह ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रेमी युगल शादी करना चाहते थे. इस पर पूरी पंचायत ने सर्व सम्मति से महिला की उसके प्रेमी के साथ शादी करा दी और जाने दिया गया. इसके लिए काजजात भी तैयार कराया गया, ताकि कोई विवाद न हो.

देखें पूरी खबर

यह है मामला

बताया जा रहा है कि तारुदाग बघमनवा की महिला का चिल्हो के अंकेश नाम के युवक से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच दोनों दो महीने पहले फरार हो गए. इधर दोनों गांव लौटे तो स्थानीय ग्रामीणों ने अंकेश को बंधक बना लिया. बाद में दोनों के गांव के लोग जमा हुए और पंचायत बैठी. भरी पंचायत में दोनों से उनकी मर्जी पूछी गई. इस पर दोनों ने शादी करने की बात कही. इस पर पंचायत ने दोनों के पक्ष में फैसला सुना (panchayat ordered to marry married woman with lover) दिया. बाद में पंचायत में ही महिला के पति ने सिंदूर धोया और उसके बाद महिला के प्रेमी ने सिंदूर से मांग भरी. प्रेमी एक बच्चे का पिता और महिला दो बच्चों की मां है. करीब तीन से चार घंटे तक चली पंचायत और विवाह के बाद महिला को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया गया. पाटन और छत्तरपुर थाने को भी घटना की जानकारी है.

ये भी पढ़ें- एक विवाह ऐसा भीः मिस कॉल से जुड़े दिल, शादी के लिए 550 किमी तय कर दिव्यांग लड़के के घर पहुंच गई दुल्हन

हाथ-पांव बांधकर हाजिर किया गया था आरोपी

इससे पहले पंचायत में महिला के प्रेमी को लाकर उसका हाथ-पैर बांध दिया गया. फिर पंचायत ने दोनों पक्षों की राय जानी और तीन घंटे पंचायत के बाद तलाक और शादी की प्रक्रिया पूरी कराई गई. घटना को लेकर गांव में भीड़ जुटी थी.

पंचायत में हो चुकी है लिंचिंग

पलामू में कई बार पंचायतों का अमानवीय चेहरा भी दिखा है. 2017-18 में पांडु के इलाके में पंचायत में ही मॉब लिंचिंग की घटना हुई थी. वर्ष 2011-12 में दुष्कर्म के मामले में रेहला के इलाके में पंचायत बैठी थी, पंचायत के दौरान ही पीड़िता ने आग लगा कर आत्महत्या कर ली थी. इसी तरह पलामू में पंचायतों ने पहले कई बार मानवता को शर्मसार किया है.

Last Updated : Jul 22, 2021, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.