ETV Bharat / state

सावधान: शराब पीकर गाड़ी चलानी पड़ सकती है महंगी, नेशनल और स्टेट हाइवे पर विशेष निगरानी

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2023, 5:18 PM IST

Security on New Year in Palamu
Security on New Year in Palamu

Security on New Year in Palamu. अगर आपर शराब पीकर गाड़ी चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए. पुलिस पलामू की सड़कों पर ब्रेथ एनालाइजर लेकर घूम रही है. अगर पकड़े गए तो नए साल का जश्न थाना में मन सकता है.

पलामू: नए वर्ष के आगमन में कुछ ही घंटे बचे हैं. पिकिनिक को लेकर तैयारियों अंतिम चरण में है. नए वर्ष को लेकर पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. यह हाई अलर्ट, नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे, पिकिनिक स्पॉट, जलश्रोत और धार्मिक स्थलों पर जारी किया गया है.

नए वर्ष के पिकनिक को लेकर अभी से ही पुलिस ने कमर कस ली है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है. कार्यालय में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों को भी विधि व्यवस्था की ड्यूटी में लगाया गया है. पुलिस ने संवेदनशील इलाकों को भी चिन्हित किया है और वहां अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है.

पुलिस ने ट्रैफिक, पिकनिक स्पॉट और धार्मिक स्थलों के लिए अलग-अलग सिक्योरिटी प्लान तैयार किया है. पलामू एसपी रीष्मा रामेशन ने बताया कि नए वर्ष के पिकनिक को लेकर अलर्ट जारी किए गए हैं कई इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. एसपी ने बताया कि सभी इलाकों में निगरानी रखी जा रही है और पुलिस कर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है. नक्सल के साथ-साथ अपराधी गतिविधियों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है.

शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई: नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे पर पुलिस ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल कर रही है. डाल्टनगंज-बेतला, डाल्टनगंज-औरंगाबाद और डाल्टनगंज-गढ़वा रोड पर पुलिस की खास निगरानी रहेगी. डालटनगंज-बेतला रोड पर ब्रेथ एनालाइजर के साथ कई पुलिस कर्मियों के तैनाती की गई है. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी और उनका चालान काटेगी.

दरअसल, डाल्टनगंज-बेतला रोड पर प्रतिवर्ष नए साल के जश्न दौरान के दौरान सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली जाती है. पिछले पांच वर्षों के दौरान 31 दिसंबर और पहली जनवरी के दौरान डाल्टनगंज बेतला रोड पर 20 से अधिक लोगों की जान गई है. पुलिस ने नए वर्ष के दौरान सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को कम करने के लिए ब्लैक स्पॉट को भी चिन्हित किया है और वहां पर पुलिस की तैनाती की है. पिकनिक स्पॉट पर डीजे पर बजने वाले गानों पर भी निगरानी रखी जा रही है. धार्मिक स्थलों को लेकर भी पुलिस ने एक अलग योजना तैयार की है और वहां भी निगरानी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-

पिकनिक स्पॉट पर लोगों से सावधान रहने की अपील, पलामू पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

धनबाद में ट्रैफिक पुलिस ने चलाया ड्रंक एंड ड्राइव जांच अभियान, नशे में वाहन नहीं चलाने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.