ETV Bharat / state

कुख्यात JJMP कमांडर पप्पू लोहरा का करीबी गिरफ्तार, पृथ्वीनाथ के खिलाफ जारी था वारंट

author img

By

Published : Mar 10, 2020, 2:35 AM IST

पलामू पुलिस ने कुख्यात जेजेएमपी कमांडर पप्पू लोहरा के करीबी पृथ्वीनाथ शाह को गिरफ्तार कर लिया है. लातेहार कोर्ट से एक मामले में पृथ्वीनाथ के खिलाफ वारंट जारी था. वहीं, पप्पू लोहरा जेजेएमपी का सुप्रीमो है और10 लाख का इनामी भी है.

Naxalite Prithvinath Shah arrested
कुख्यात जेजेएमपी कमांडर पप्पू लोहरा का करीबी गिरफ्तार

पलामू : कुख्यात जेजेएमपी कमांडर पप्पू लोहरा के करीबी पृथ्वीनाथ शाह को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पृथ्वीनाथ शाह पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो का रहने वाला है. लातेहार कोर्ट से एक मामले में उसके खिलाफ वारंट जारी था.

ये भी पढ़े:-कथित भूख से मौत मामले में सीएम सख्त, पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाने का आदेश

मामले में पुलिस ने एक टीम गठित कर सोमवार की देर रात पृथ्वी को गिरफ्तार किया. पृथ्वी माओवादियों का बड़ा कमांडर रहा है और हाल के दिनों में पप्पू लोहरा के करीबी बना था. पप्पू लोहरा जेजेएमपी का सुप्रीमो है और 10 लाख का इनामी भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.