ETV Bharat / state

लोकसभा में उठा मंडल डैम का मामला, सांसद वीडी राम ने कहा- जल्द हो मुआवजे की राशि का भुगतान

author img

By

Published : Jul 24, 2023, 10:09 PM IST

पलामू के सांसद वीडी राम ने सोमवार को लोकसभा में मंडल डैम का मामला उठाया है. उन्होंने कहा कि मुआवजे की राशि का भुगतान जल्द किया जाए ताकि निर्माण कार्य शुरू किया जा सका.

Mandal Dam issue in Lok Sabha
Mandal Dam issue in Lok Sabha

पलामू: देशभर में चर्चित मंडल डैम परियोजना का मामला लोकसभा में उठा है. लोकसभा के मानसून सत्र में पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने मंडल डैम से जुड़ा हुआ मामला सोमवार को उठाया है. सांसद ने लोकसभा में नियम 377 के तहत उत्तर कोयल जलाशय परियोजना (मंडल डैम) के मामले को उठाया है.

ये भी पढ़ें- मंडल डैम निर्माण के लिए सरकार ने जारी किए 171 करोड़, चार दशक बाद परियोजना को रफ्तार मिलने की जगी आस

पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने लोकसभा में कहा कि परियोजना से जुड़े हुए मुआवजा की राशि का भुगतान किया जाए ताकि इसके निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जा सके. सांसद ने कहा कि मंडल डैम का निर्माण 1972 में शुरू हुआ था, 1993 में किन्हीं कारणों से इसका निर्माण कार्य बंद हो गया था. 2014 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1622 करोड़ की लागत से इस परियोजना को शुरू करने की स्वीकृति दी थी.

5 जनवरी 2019 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडल डैम के अधूरे कार्य को पूरा करने की आधारशिला रखी थी. सांसद ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि मंडल डैम के पूरा हो जाने से पलामू प्रमंडल के साथ-साथ बिहार के गया और औरंगाबाद जिले में भी पानी पहुंचेगा. सांसद ने कहा कि मंडल डैम परियोजना को लेकर मुआवजे और पुनर्वास को लेकर आंदोलन हुआ था.

उन्होंने कहा कि राज सरकार ने मामले में उदासीनता दिखाई थी, जिस कारण इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से तरह-तरह की भ्रांतियां फैल रही हैं. सांसद ने मामले में लोकसभा में मुद्दे को उठाया है. लोकसभा में एक लंबे अरसे के बाद मंडल डैम के मामले को उठाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.