ETV Bharat / state

दिल्ली में मंडल डैम के कार्यों की समीक्षा बैठक, पलामू सांसद हुए शामिल

author img

By

Published : May 27, 2022, 10:25 AM IST

Review meeting of Mandal Dam
Review meeting of Mandal Dam

नई दिल्ली में उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना (मंडल डैम) के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें पलामू, चतरा और औरंगाबाद के सांसद भी शामिल हुए. पलामू सांसद ने बताया कि डैम कार्यों की धीमी गति से बैठक में असंतोष रहा लेकिन, अब कार्य में तेजी आएगी.

पलामू: नई दिल्ली स्थित श्रम शक्ति भवन में गुरुवार को उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना (मंडल डैम) के कार्यों की समीक्षा की गयी. जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में की गई इस समीक्षा बैठक में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह और औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह भी शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: मोहरदा पेयजल परियोजना के इंटक वेल में लगी लोहे की जाली, अब मिलेगा शुद्ध पानी


पलामू सांसद ने दी जानकारी: पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने बताया कि उक्त बैठक में उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना (मंडल डैम) के कार्यों की प्रगति धीमी होने पर अंसतोष व्यक्त किया गया. साथ ही परियोजना में तेजी लाने, मंडल डैम में फाटक लगाने, बराज की मरम्मती, विस्थापितों को शीघ्रातिशीघ्र मुआवजा देने, डैम के पास सुरक्षा के लिए पुलिस कैंप की स्थापना करने, फॉरेस्ट क्लीयरेंस, कांक्रिट लाइनिंग और चिन्हित स्थानों पर एसएलआर ब्रिजों के निर्माण पर सार्थक चर्चा हुई.

फिर होगी बैठक: इसके अलावा जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने निर्देशित किया कि केंद्रीय जल आयोग एवं वेब कोस लिमिटेड कंपनी के पदाधिकारियों के साथ पलामू सांसद विष्णु दयाल राम और औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह के साथ एक बार फिर बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें निर्माण कार्याे में तेजी लाने सहित कार्यों की गुणवत्ता की भी जांच की जाएगी.

डैम निर्माण कार्य में आएगी तेजी: मालूम हो कि औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने बैराज निर्माण की क्वालिटी खराब होने से संबंधित फोटोग्राफ के साथ जल शक्ति मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया है. विष्णु दयाल राम ने बताया कि उक्त बैठक के बाद उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना (मंडल डैम) के निर्माण कार्याें में तेजी आएगी और कार्य को ससमय पूरा किया जाएगा. दोनों सांसद गत दिनों उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना के कार्यों का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए थे. निरीक्षण के दौरान अभियंताओं के साथ कार्य की स्थिति पर समीक्षा भी की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.