ETV Bharat / state

बालिका गृह बना बाबुल का घर, बेटी के लिए जिला प्रशासन ने खोजा वर

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 9:01 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 9:50 PM IST

पलामू में कई साल से रह रही एक लड़की के बालिग होने पर प्रशासन ने उसके लिए वर ढूंढ़ा और उसकी शादी कराई. पलामू जिला प्रशासन ने वर खोज से मिसाल कायम की है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

palamu-balika-griha-girl-wedding
पलामू में बालिका गृह की लड़की की शादी

पलामूः वर खोज तो सुनी ही होगी. वह परंपरा और जिम्मेदारी, जिसमें घर वाले बेटी के ब्याह के लिए अच्छे वर की खोज करते हैं. लेकिन पलामू जिला प्रशासन ने वह मिसाल पेश की है, जो दूसरे भी समझें तो देश की तमाम बेटियों का भविष्य सुधर सकता है. पलामू में बालिका गृह में रह रही लड़की के लिए तब यही बाबुल का घर बन गया, जब प्रशासन ने लड़की के लिए योग्य वर ढूंढ़ा और उसकी शादी कराई.

ये भी पढ़ें-Water Crisis In Jairamdih Basti: जल संकट से जयरामडीह बस्ती में नहीं आते रिश्तेदार, दमघोंटू गैसों से भी घबराते हैं लोग

सामूहिक विवाह और कन्यादान के बारे में तो कई बार सुना होगा. लेकिन पलामू बालिका गृह और अन्य अधिकारियों ने वहां रह रही लड़की के लिए वर ढूंढ़कर और उसकी शादी करवाकर मिसाल पेश की है. दरअसल, पलामू के पाटन की रहने वाली रिया नाम की लड़की को 2019 के शुरुआती महीनों में रांची के इलाके से बाल संरक्षण आयोग की टीम ने रिकवर किया था. बाद में लड़की को पलामू बालिका गृह में लाया गया, उसके बाद से रिया पलामू बालिका गृह में रह रही थी.

देखें स्पेशल खबर
बालिग होने पर शादीः बालिग होने के बाद पलामू जिला प्रशासन की पहल पर बालिका गृह ने नाबालिग की शादी करवाई. इसके लिए पलामू के रहने वाले जतिन कुमार जो हरियाणा में टेक्सटाइल फैक्ट्री में काम करता है उससे संपर्क किया और शादी के लिए बात की. इस दौरान मां की भूमिका निभाने वाली समाजसेविका इंदु भगत ने बताया कि यह बेहतरीन पहल है. लड़की का भविष्य संवर रहा है. बाल संरक्षण आयोग के पदाधिकारी धीरेंद्र किशोर ने बताया कि 2019 में लड़की को रिकवर किया गया था. उसके बाद से वह बालिका गृह में रह रही थी. परिजनों को कई खबर दी लेकिन परिजन एक बार भी लड़की को लेने के लिए बालिका गृह नहीं पहुंचे. परिजनों ने साफ तौर पर लड़की को अपनाने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने लड़की की जिम्मेदारी उठाई.

लड़का बालिका गृह के गार्ड का रिश्तेदारः शादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि प्रशासनिक तंत्र ने पहल करते हुए शादी करवाई. जिस लड़के से शादी हुई है वह बालिका गृह के गार्ड का रिश्तेदार है.

Last Updated :Mar 29, 2022, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.